scorecardresearch
 

जब प्रियंका ने जीता था 'मिस वर्ल्ड' का खिताब, गले लगकर मां ने पूछा था ये सवाल

प्रियंका ने 20 साल पहले अपनी ख‍िताब जीतने के उस पल को याद करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में मधु चोपड़ा ने बताया- 'मेरी आंखों से आंसू बहे जा रहे थे. मुझे नहीं पता था क‍ि क्या होने वाला है'.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा-मधु चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा-मधु चोपड़ा

एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ख‍िताब जीतकर अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की थी. यह उनके लिए ही नहीं पूरे भारत के लिए एक सम्मान और गर्व की बात थी. मिस वर्ल्ड क्राउन‍िंग के समय प्र‍ियंका की मां मधु चोपड़ा और पापा अशोक चोपड़ा भी वहीं मौजूद थे. मिस वर्ल्ड का ऐलान करने के बाद प्र‍ियंका के घरवालों का रिएक्शन तो लाज‍िमी है कि उत्साह से भरा होगा लेक‍िन इन सबके बीच उनकी मां का प्र‍ियंका से सवाल भी मजेदार था. 

Advertisement

प्रियंका ने 20 साल पहले अपनी ख‍िताब जीतने के उस पल को याद करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में मधु चोपड़ा ने बताया- 'मेरी आंखों से आंसू बहे जा रहे थे. मुझे नहीं पता था क‍ि क्या होने वाला है. मैं बस उसे गले लगाना चाहती थी. और जब मैंने उसे गले लगाया तो मैंने उस वक्त बहुत ही बेवकूफी वाली बात कह दी. उस वक्त मुझे कहना चाहिए था कि तुम्हारे मिस वर्ल्ड बनने से मैं बहुत खुश हूं, ये बोलने के बजाय मैंने कहा- अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा'. 

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसा था भाई स‍िद्धार्थ का र‍िएक्शन 

प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने भी अपनी भावनाएं साझा की. वे उस वक्त 11-12 साल के थे. उन्होंने कहा- 'उस वक्त मेरे अंदर मिक्स्ड फीलिंग्स थीं. मैं खुश था क‍ि वो जीत गईं लेक‍िन अगले ही पल मुझे समय आ गया क‍ि अब पढ़ाई के लिए प्रियंका के बजाय मैं यूएस जाऊंगा'. 

Advertisement

प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें द स्काई इज पिंक फ‍िल्म में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने फरहान अख्तर के साथ काम किया था. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'द व्हाइट टाइगर', 'वी कैन बी हीरोज', 'द मैट्र‍िक्स 4' शामिल है. द व्हाइट टाइगर में प्रियंका, राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.  


  

Advertisement
Advertisement