
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक है. अपनी हर फिल्म में उन्होंने शानदार किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है. चाहे वो बाजीराव मस्तानी की काशीबाई हो या फिर बर्फी की झिलमिल. हिंदी सिनेमा में अपने अब तक के सबसे तीन बेहतरीन किरदारों को याद करते हुए प्रियंका ने इनका नाम शेयर किया है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फिल्म और अपने कैरेक्टर्स के नाम बताए हैं. ये वो कैरेक्टर्स हैं जो कि खुद एक्ट्रेस के मुताबिक बहुत शानदार और कॉम्प्लेक्स किरदार थे. उन्होंने इनका नाम मेंशन करते हुए लिखा- 3 शानदार और कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर्स जिसे मैंने पूरी शिद्दत, संघर्ष और लचीलेपन के साथ निभाया है, तीन ऐसे बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ जिनके लिए मेरा मानना है कि वे खुद में एक संस्थान हैं. संजय लीला भंसाली की काशीबाई (बाजीराव मस्तानी), विशाल भारद्वाज की सुसन्ना (7 खून माफ) और अनुराग बसु की झिलमिल (बर्फी).

इन फिल्मों में किया है काम
प्रियंका ने साल 2002 में तमिल मूवी से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद 2003 में उन्होंने द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. फिर अंदाज, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, ब्लैकमेल, ब्लफमास्टर, कृष, डॉन, फैशन, दोस्ताना, कमीने, अंजाना अंजानी, अग्निपथ, गुंडे, जय गंगाजल समेत कई फिल्मों में काम किया.
प्रियंका की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट पर प्रियंका जल्द ही राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर में नजर आने वाली है. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा प्रियंका हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगी. हाल ही में उनकी हॉलीवुड मूवी We Can Be Heroes रिलीज हुई है. वे मैट्रिक्स 4 में भी काम कर रही हैं.