ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) में एक नहीं, बल्कि बहुत सारी खासियत हैं. इसलिये उनकी तारीफ करने चलें, तो पूरी की पूरी किताब लिखी जा सकती है. फिलहाल अगर उनकी तारीफ में कुछ कहा जाये, तो यही कहेंगे कि उन्हें अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी आता है. जैसे इस बार देसी गर्ल अपने देसी लुक में लोगों का मन जीतती दिख रही हैं.
येलो रंग में खिली-खिली दिखीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर येलो सूट में चंद खिलखिलाती फोटोज शेयर की हैं. हमेशा की तरह वो सूट में बेहद सुंदर और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. येलो कलर के सूट में प्रियंका ब्लू कलर का गॉगल लगाये दिख रहीं हैं. गॉगल और सूट में प्रियंका का इतरा कर पोज देना सबको खूब पसंद आ रहा है. साथ ही उनके चेहरे की मुस्कान कई लोगों का दिन बनाती दिख रही है.
Bharti Singh baby delivery: कब होगी भारती सिंह की शो में वापसी? क्या टीवी से लेंगी लंबा ब्रेक?
देसी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिये प्रियंका कानों में बडे़-बड़े ईयररिंग्स पहने दिख रही हैं. वहीं उन्होंने पैरों में काफी नॉर्मल सी दिखने वाली फुटवियर डाली हुई हैं, जिसमें वो काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका लिखती हैं कि ''जब सूरज अभी-अभी निकला हो''. ओह... तो मतलब यहां बात सूरज की हो रही है.
फोटोज में प्रियंका का लुक तो देखने लायक है ही. इसके अलावा फोटो बैकग्राउंड भी नोटिस करने वाला है. एक्ट्रेस की फोटोज के साथ नीला-नीला अंबर और पानी देखना आपको एक सुखद एहसास देता है. प्रियंका की इन तस्वीरों पर लोग जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. भाई जब इतने अच्छे व्यू के साथ फोटोज क्लिक की जायें, तो प्यार जताना बनता भी है. वैसे आप बताओ आपको प्रियंका किस आउटफिट में सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं?