scorecardresearch
 

बर्लिन में शूट के बाद पति निक जोनस के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा बर्लिन में मैट्रिक्स 4 की शूटिंग खत्म करने के बाद अब वह लॉस एंजेलिस अपने घर लौट आई है. पति निक जोनस के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में उनके पेट डॉग भी नजर आए.

Advertisement
X
Priyanka Chopra Happy Family
Priyanka Chopra Happy Family
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैट्रिक्स 4 की शूटिंग के बाद घर लोटी प्रियंका
  • पति निक जोनस के साथ तस्वीर की शेयर
  • प्रियंका की हैप्पी फैमिली

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही भारत से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव नजर आती है. अपने फैंस के साथ हर मेमोरी शेयर करती रहती है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बर्लिन से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पूरी करके निक जोनस  के पास वापस लौट आईं है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ एन्जॉय करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह निक जोनस के साथ रेड कार में अपने दोनों पेट डॉग डायना और जीनो के साथ बैठी हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Home is where the heart is❤️ @diariesofdiana @ginothegerman @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

व्हाइट ड्रेस में प्रियंका ने आंखों पर ब्लैक चश्मा लगा रखा है. साथ बैठे निक जोनस ब्लू स्वेटर में दिखे. प्रियंका ने अपनी गोद में पेट डॉग डायना को थामा हुआ है , जबकि पीछे की सीट पर बैठे जीनो को वो बहुत ही प्यार से देख रही है. अपने परिवार के साथ बैठी प्रियंका तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

प्रियंका ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-'घर, जहां दिल है' और साथ में दिल की इमोजी भी लगाई, प्रियंका ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया, कुछ ही मिनटों में एक लाख से ज्यादा लाइक आ गए और फैंस के बीच ये तस्वीर छा गई.
 
अपनी इस तस्वीर से कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. जो बर्लिन की तस्वीरें है. इन तस्वीरों में भी उनकी गोद में डायना दिखाई दी. शानदार पोज देते नजर आई प्रियंका, हमेशा की तरह इन तस्वीरों में भी खूबसूरत लग रही है. प्रियंका की फैन फॉलोइंग कम नहीं है चाहे वो भारत की हो या विदेश की. अपनी इन तस्वीरों पर भी वह काफी लाइक्स बटोर चुकी है. अब आप अंदाजा लगा सकते है प्रियंका के चाहने वाले कितने है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement