scorecardresearch
 

प्री-ऑस्कर इवेंट में Priyanka Chopra ने पहना इतना महंगा डायमंड ब्रेसलेट, खरीद सकते हैं लग्जरी कार

इस साड़ी लुक को प्र‍ियंका ने डायमंड एक्सेसरीज के साथ बेहद एलीगेंट और क्लासी रखा था. प्र‍ियंका ने ब्लैक साड़ी के साथ इमेरल्ड स्टडेड ईयर‍िंग्स और हेवी डायमंड ब्रेसलेट पहना था. ये ब्रेसलेट बुल्गारी (Bulgari) ब्रांड का है जिसके साथ एक्ट्रेस ने कई प्रमोशनल इवेंट्स जॉइन किए हैं.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्री-ऑस्कर इवेंट में प्र‍ियंका का लुक
  • साड़ी के साथ डायमंड ब्रेसलेट ने लगाया चार चांद

देसी गर्ल प्र‍ियंका चोपड़ा ने प्री-ऑस्कर इवेंट में अपने देसी स्टाइल से दिल जीत लिया है. स्ट्रैपलेस ब्लाउज और ब्लैक साड़ी में प्र‍ियंका ने इवेंट की लाइमलाइट चुरा ली. सबकी नजरें बस उनपर ट‍िकी रह गई. उनकी ये फोटो सामने आते ही वायरल हो गई है. इस तस्वीर में प्र‍ियंका की साड़ी ही नहीं बल्क‍ि उनके डायमंड ब्रेसलेट ने भी लोगों का ध्यान खींचा है. आइए जानें इसकी कीमत.  

Advertisement

अपने इस साड़ी लुक को प्र‍ियंका ने डायमंड एक्सेसरीज के साथ बेहद एलीगेंट और क्लासी रखा था. प्र‍ियंका ने ब्लैक साड़ी के साथ इमेरल्ड स्टडेड ईयर‍िंग्स और हेवी डायमंड ब्रेसलेट पहना था. ये ब्रेसलेट बुल्गारी (Bulgari) ब्रांड का है जिसके साथ एक्ट्रेस ने कई प्रमोशनल इवेंट्स जॉइन किए हैं. उन्होंने प्री-ऑस्कर इवेंट के लिए बुल्गारी का सरपेंटी वाइपर ब्रेसलेट चुना था. 

सोशल मीडिया पर क्यों एक्टिव नहीं हैं John Abraham? बोले- नहीं आता फेसबुक लॉगिन करना

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

20 लाख रुपये का ब्रेसलेट 

डायमंड का यह ब्रेसलेट दिखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही महंगी इसकी कीमत भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्र‍ियंका के इस ब्रेसलेट की कीमत 20,90,000 रुपये हैं. प्र‍ियंका ने इस साड़ी लुक में इस 20 लाख 90 हजार के ब्रेसलेट ने चार चांद लगाए. लाखों के इस ब्रेसलेट की कीमत में आप Audi A6, BMW 5 Series, Mercedes Benz C-Class, Audi Q7, BMW X1, Range Rover Evoque, जैसी लग्जरी कार्स खरीद सकते हैं.

Advertisement

Hunarbaaz: Parineeti Chopra से शादी करने आए मिस्टर चोपड़ा, डांस देखकर उड़े एक्ट्रेस के होश

ब्रेसलेट की खास‍ियत 

ऑफ‍िश‍ियल डिस्क्र‍िप्शन के मुताब‍िक यह सरपेंटी वाइपर टू-कॉयल 18kt व्हाइट गोल्ड ब्रेसलेट सेट, पेव डायमंड्स के साथ आता है. 

इस प्री-ऑस्कर इवेंट में प्र‍ियंका चोपड़ा ने साउथ एश‍ियन सेलेब्स के साथ शो को होस्ट किया.  एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इवेंट की फोटोज शेयर की है, जिसमें वे जय शेट्टी, रिज अहमद, अंजुला अचार‍िया, राध‍िका गोन्स, मनीष के गोयल के साथ पोज देती दिखाई दीं. उन्होंने शो होस्ट करने का मौका दिए जाने पर आभार जताया है. 

 

Advertisement
Advertisement