scorecardresearch
 

21 साल पुरानी है प्रियंका चोपड़ा-लारा दत्ता की दोस्ती, लंदन में दोबारा हुई मुलाकात

एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाह‍िर करते हुए लिखा '21 साल और आने वाले कई साल...दोस्ती वो चीज है जिसकी बात आप किसी भी समय छेड़ सकते हैं....@larabhupathi और उनकी सबसे चमकदार सितारा.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा-लारा दत्ता और उनकी बेटी सायरा
प्र‍ियंका चोपड़ा-लारा दत्ता और उनकी बेटी सायरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्र‍ियंका और लारा ने लंदन में की मुलाकात
  • लारा की बेटी से मिलीं प्र‍ियंका
  • 21 साल पुरानी यादों को किया ताजा

प्र‍ियंका चोपड़ा अपनी नई हॉलीवुड मूवी मैट्र‍िक्स को लेकर काफी बिजी हैं. लेक‍िन इस व्यस्तता के बीच भी वे अपने खास लोगों के लिए समय निकालना कभी नहीं भूलतीं. हाल ही में प्र‍ियंका ने पुरानी दोस्त और को-स्टार लारा दत्ता से लंदन में मुलाकात की. लारा और प्र‍ियंका पिछले 21 सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं. 

Advertisement

प्र‍ियंका ने लारा के साथ इस खास मौके को तस्वीर में कैद की और उसे सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है. इस मुलाकात की खास बात ये भी रही कि प्र‍ियंका को लारा की बेटी सायरा से भी मिलने का मौका मिल गया. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाह‍िर करते हुए लिखा '21 साल और आने वाले कई साल...दोस्ती वो चीज है जिसकी बात आप किसी भी समय छेड़ सकते हैं....@larabhupathi और उनकी सबसे चमकदार सितारा. सायरा तुम सच में अपनी मां की बेटी हो. बहुत सारा प्यार, इनसे मुझे बहुत प्यार मिला...और बहुत सारी यादें...@pradeepguha आपको मिस किया.'

4 बुजुर्ग दोस्तों पर फिल्म बना रहे सूरज बड़जात्या, बिग बी- बोमन के बाद डैनी डेन्जोंगपा का भी जुड़ा नाम

साल 2000 में ब्यूटी पेजेंट का जीता ख‍िताब 

प्र‍ियंका और लारा साल 2000 में मिस इंड‍िया पेजेंट के बाद से ही दोस्त हैं. इस फ्रेंड्स टीम में दीया मिर्जा का नाम भी शामिल है. साल 2000 में प्र‍ियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड टाइटल, लारा दत्ता को मिस यून‍िवर्स और दीया मिर्जा को मिस एश‍िया पेस‍िफ‍िक का टाइटल दिया गया था. ब्यूटी पेजेंट में ताज पहने तीनों की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. 

Advertisement

ऋतिक रोशन की लेटेस्ट फोटो हो रही वायरल, फैन्स बोले- नया कैप्टन अमेरिका 

'अंदाज' के लिए दोनों एक्ट्रेसेज को मिला था अवॉर्ड 

प्र‍ियंका और लारा दत्ता ने फिल्म अंदाज में साथ काम किया है. यह फिल्म लारा की डेब्यू मूवी थी. वहीं प्र‍ियंका के लिए यह दूसरी फिल्म थी. प्र‍ियंका ने हीरो: द स्पाई से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेक‍िन इसमें उन्हें छोटा रोल दिया गया था. अंदाज में प्र‍ियंका और लारा दोनों को बराबर स्पेस मिला था. दोनों ही एक्ट्रेसेज ने इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड जीता था.  

 

Advertisement
Advertisement