प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल स्टार के रूप में जानी जाती हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रियंका ने खूब मेहनत की है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीतने के बाद की थी. बॉलीवुड में प्रियंका ने अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स कर नाम कमाया. अब एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि कैसे एक समय पर कुछ लोगों ने उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी. इसकी वजह से उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था.
जब हुई प्रियंका के करियर को बर्बाद करने की कोशिश
बियर बाईसेप के रणवीर संग बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मेरी जिंदगी में कुछ ऐसे भी लोग आए हैं जो मेरा करियर बर्बाद करना चाहते थे. मेरा काम छीन लेना चाहते थे. वो कोशिश कर रहे थे कि मुझे किसी फिल्म में ना लिया जाए, क्योंकि मैं जो कर रही थी अच्छे से कर रही थी.'
उन्होंने आगे बताया कि कैसे वो इस मुश्किल से आगे बढ़ीं. उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसी चीजें मुझे रोक नहीं पाईं. मैं बैठकर इंतजार और दुखी महसूस नहीं करती. मैं शायद एक मौके के छिनने पर एक रात रोई हूं लेकिन मैं उसे लेकर नहीं बैठी नहीं रही. आपको दूसरों का शोर सुनना बंद करना पड़ता है. उन लोगों पर फोकस करना होता है जो आपके ऊपर भरोसा करते हैं. रोशनी पर फोकस करो, थोड़ी-सी प्रेरणा ढूंढो, क्योंकि जब लोग आपको दबाने की कोशिश कर रहे होते हैं तो यही चीजें देखना सबसे मुश्किल होता है.'
अफवाहों का भी किया खंडन
प्रियंका ने यह भी कहा कि दुनिया में कम ही लोग होते हैं जो सही में दूसरों की सफलता से खुश होते हैं. ये बात भारत के लोगों पर भी लागू होती है. इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने कुछ अफवाहों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि अपने करियर में सफल होने के लिए वो किसी शैतान की पूजा नहीं करती हैं. ये खबर एकदम झूठी है.
प्रियंका चोपड़ा को जल्द ही अवेंजर्स के डायरेक्टर रहे रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज 'सिटाडेल' में देखा जाएगा. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी. इसके अलावा प्रियंका 'लव अगेन' नाम की फिल्म में भी काम कर रही हैं. बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'जी ले जरा' बन रही है. इसमें उन्हें कटरीना कैफ और अलिया भट्ट के साथ देखा जाएगा. फरहान अख्तर इसके डायरेक्टर हैं.