
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों को लेकर अक्सर चर्चे होते रहते हैं. यह जोड़ी पिछले दो साल से साथ है और अपनी शादी में खुशी-खुशी रह रही है. प्रियंका चोपड़ा की शादी निक जोनस से राजस्थान के जोधपुर में साल 2018 में हुई थी. निक और प्रियंका की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है.
सगाई की एनिवर्सरी पर प्रियंका-निक ने बनवाए थे मैचिंग टैटू
निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को दो महीने के लिए ही डेट किया था, जिसके बाद उन्होंने जुलाई 2018 में सगाई कर ली थी. अपनी सगाई की पहली एनिवर्सरी पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मैचिंग टैटू बनवाए थे. यह टैटू प्रियंका के दोनों कानों के पीछे हैं. एक कान के पीछे बॉक्स बना है और दूसरे कान के पीछे टिक मार्क का निशान है. यही मैचिंग टैटू निक ने अपने दोनों हाथों पर बनवाए हुए हैं. अब प्रियंका ने बताया है कि इसके पीछे का कारण क्या है.
क्या है निक-प्रियंका के टैटू का मतलब?
Elle मैगजीन के लिए करवाए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक जोनस के मैचिंग टैटू के बारे में बात की. साथ ही टैटू की झलक भी दी. उन्होंने अपने टैटू के पीछे के कांसेप्ट का खुलासा करते हुए कहा, '' हमारी सगाई के एक साल पूरे होने पर हमने मैचिंग टैटू बनवाकर उस दिन को सेलिब्रेट किया था. मेरे टैटू, मेरे कानों के पीछे हैं और उनके टैटू, उनके दोनों बाजुओं पर हैं. हमने एक साइड पर चेक और दूसरे साइड पर बॉक्स बनवाया हुआ है.


अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा था, ''मेरी जिंदगी के सबसे खुशहाल हिस्से के नाम. दो साल पहले आज ही के दिन तुमने मुझे शादी के लिए पूछा था. उस समय मेरी बोलती बंद हो गई थी लेकिन तब से लेकर अब तक मैं हर दिन हर पल तुम्हें हां कहती हूं. इस वीकेंड के समय को तुमने यादगार बना दिया है. मेरे बारे में हमेशा सोचने के लिए शुक्रिया. मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की हूं. आई लव यू निक.''
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. उन्होंने क्रिस्चियन और हिन्दू रीती-रिवाजों से शादी की थी, जिसमें उनके और निक के परिवार और करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद हुए थे.