प्रियंका चोपड़ा जोनस इंडिया में वेब प्लेटफॉर्म के बढ़ते ग्रोथ को देखकर काफी खुश हैं. पिछले दिनों ही देसी गर्ल एक वर्चुअल इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री, ओटीटी प्लेटफॉर्म, नए टैलेंट, क्रिएटिव फ्रीडम आदि विषयों पर खुलकर बातचीत की है.
इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि इस माध्यम के आ जाने से इंडस्ट्री में एंटरटेनमेंट सिस्टम को एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में बदल दिया है. जिस वजह से कई नए टैलेंट को मौका मिल रहा है.
कौन हैं कर्दाशियां सिस्टर्स? जानें इनके बारे में सबकुछ
कुछ खास लोगों की खत्म हो रही मोनोपोली
अपने स्टेटमेंट को समझाते हुए प्रियंका कहती हैं, डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे मोनोपोली को खत्म कर रहा है, इससे पहले इंडस्ट्री कुछ खास लोगों के इशारों पर चला करती थी. प्रियंका कहती हैं, ये बहुत अच्छा है, ये नए टैलेंट, नए राइटर्स व मेकर्स को बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है. वरना पहले कुछ खास लोगों की वजह से यह कहीं रुक सी गई थी.यह इंडियन सिनेमा के ग्रोथ के लिए बेहतर है.
कभी सनसनीखेज खुलासे तो कभी इमोशनल ड्रामा, TRP के लिए रियलिटी शोज में हिट ये फंडे
टूटा है फॉर्मूला ट्रेंड
बॉलीवुड अपनी फॉर्मूला फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है. एक से फॉर्मूले में बनी फिल्में दर्शकों के सामने परोसी जाती रही हैं. इस फॉर्मूले में हीरो का एक्शन करते हुए दिखाना, चार-पांच गाने और विलेन का एक्ट्रेस के साथ छेड़-छाड़ अमूमन हर फिल्म की बेसिक लाइंस रही हैं.वहीं ओटीटी ने कई मेकर्स को यह हौसला दिया है कि वे इस फॉर्मूले के इतर अपनी फिल्में बना सकें. इस पर बात करते हुए प्रियंका कहती हैं, ओटीटी मौका दे रहा है कि लोग अपनी सच्ची कहानियों को सामने रख सकें. अब दर्शकों का भी झुकाव रियलिस्टिक फिल्मों की ओर ज्यादा है और वे इससे खुद को कनेक्ट कर पाते हैं. बॉलीवुड के फॉर्मूला ट्रेंड को भी यह प्लेटफॉर्म तोड़ने में कामयाब साबित हो रही है. साथ ही प्रियंका ग्लोबल लेवल पर मिल रहे एक्स्पोजर पर कहती हैं, वे चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा एशियन आर्टिस्ट ग्लोबल लेवल पर खुद के टैलेंट को शोकेस करें और इससे जुड़ें.