scorecardresearch
 

बहन परिणीति को Priyanka Chopra ने किया कॉपी! स्कूबा डाइविंग करते शेयर की फोटोज

पिछले दिनों प्र‍ियंका की कज‍िन पर‍िणीति चोपड़ा ने भी मालदीव में स्कूबा डाइव‍िंग के रोमांचक अनुभव का लुत्फ उठाया था. अब इसे प्र‍ियंका का बहन पर‍िणीति से इंस्पायर होना कहें या उसे कॉम्पिटिशन देना, है तो ये मजेदार.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिटाडेल के कैमरा क्रू के साथ प्र‍ियंका की स्कूबा डाइव‍िंंग
  • बहन पर‍िणीति चोपड़ा ने किया कमेंट
  • प्र‍ियंका ने शेयर किए फोटोज

प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों सिटाडेल की शूट‍िंग कर रही हैं. शूट‍िंग के बीच उन्होंने अपने लिए भी समय निकालकर स्कूबा डाइव‍िंग कर ली है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले दिनों प्र‍ियंका की कज‍िन पर‍िणीति चोपड़ा ने भी मालदीव में स्कूबा डाइव‍िंग के रोमांचक अनुभव का लुत्फ उठाया था. अब इसे प्र‍ियंका का बहन पर‍िणीति से इंस्पायर होना कहें या उसे कॉम्पिटिशन देना, है तो ये मजेदार. 

Advertisement

प्र‍ियंका ने स्कूबा डाइव‍िंग करते अपनी तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. गहरे नीले समंदर में मछलियों के बीच तैरना वाकई सुकून भरा एहसास दे रहा है. एक्ट्रेस ने भी अपने इस खूबसूरत पल को साझा कर लिखा- 'ऐसे भी दिन होते हैं जब आपके तनाव को शांत करने की जरूरत होती है. ऊपरवाले की बनाई लाजवाब अंडरवाटर दुनिया को देखने से बेहतर और क्या तरीका होगा.'

टाइगर श्रॉफ की फ्लाइंग किक पर फिदा हुईं दिशा पाटनी, यूं किया रिएक्ट

प्र‍ियंका के साथ हैं उनके देवर 

आगे उन्होंने अपने सिटाडेल सीरीज के कैमरा क्रू को धन्यवाद दिया. वे लिखती हैं- 'मेरे लिए ये बहुत मान की बात है कि सिटाडेल कैमरा क्रू ने मुझे अपनी पार्टी में आने का मौका दिया. इस जादुई अनुभव के लिए धन्यवाद. मुझे सच में इसकी जरूरत थी.' सभी लोगों का नाम टैग कर प्र‍ियंका ने आभार जताया. प्र‍ियंका ने पोस्ट में यह भी बताया कि उनके सबसे छोटे देवर फ्रैंकल‍िन जोनस वहीं उनके साथ हैं. एक्ट्रेस उनके यहां होने से बहुत खुश हैं. 

Advertisement

Anushka Sharma-Virat Kohli के बीच आईं दूरियां! पोस्ट शेयर कर बताया 

पर‍िणीति ने भी किया था प्र‍ियंका को कॉपी 

प्र‍ियंका के इस पोस्ट पर बहन पर‍िणीति ने लिखा- 'Yayyy...बहुत खुशी हुई कि आप भी इस वाइल्ड साइड को ज्वॉइन कर रही हैं.' कुछ समय पहले जब पर‍िणीति मालदीव में थीं, तब उन्होंने रेड बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी. उनकी यह‍ तस्वीर प्र‍ियंका के एक पुराने पोस्ट से मिलती जुलती थी. इसपर प्र‍ियंका ने भी मजे लिए थे. अब प्र‍ियंका के स्कूबा डाइव‍िंग पोस्ट पर पर‍िणीति को भी बहन की चुटकी लेने का मौका मिल गया है.  


 

Advertisement
Advertisement