scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की बहन को पसंद नहीं आई Laal Singh Chaddha, फिल्म बनने पर उठाए सवाल, गिनाईं खामियां

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पसंद नहीं आई है. मीरा को इस फिल्म में कई खामियां दिखी हैं. मीरा को आमिर खान की फिल्म और उसके बनने का लॉजिक समझ नहीं आया है. मीरा चोपड़ा कहती हैं, मुझे आमिर की मूवी लाल सिंह चड्ढा के बुनियादी मुद्दों से परेशानी है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही थी. पर अंजाम कुछ और ही हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स निकली. लाल सिंह चड्ढा को ज्यादातर क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आमिर की मूवी में खामियां नजर आई हैं. उन्हीं में से एक हैं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा.

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा पर क्या बोलीं मीरा?

मीरा चोपड़ा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा के बनने पर ही सवाल खड़े कर दिए. मीरा कहती हैं- लाल सिंह चड्ढा उस फिल्म की रीमेक है जो 28 साल पहले आई थी. उस वक्त लोगों ने फिल्म के पीछे लॉजिक पर सवाल नहीं खड़े किए थे. लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता क्यों वो 4 साल तक भाग रहा था. ये जस्टिफाईड नहीं था. और फिर मैं एक सच्ची देशभक्त हूं. जो भी उन्होंने आर्मी के खिलाफ दिखाया वो बिल्कुल कूल नहीं है.

क्यों पसंद नहीं आई आमिर की फिल्म?

''अमेरिकी प्रधानमंत्री ने तब युद्ध के लिए 1 लाख मानसिक रूप से विकलांग लोगों की भर्ती के लिए प्रोग्राम शुरू किया था. भारतीय सेना ऐसा नहीं करती है. भारत में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. सभी जानते हैं कि कारगिल वार के लिए एलीट सैनिकों को भेजा गया था. मीरा चोपड़ा ने आमिर खान की  फिल्म की एक और खामी बताई. उन्होंने कहा कि लाल ने एक आतंकी को रेस्क्यू किया और वो भारत में खुलेआम घूम रहा है. इसका मतलब तो आप हमारी  सरकार पर सवाल उठा रहे हो. मैं फिल्म को बनाने की क्रिएटिव आजादी को समझती हूं मगर आप वो चीज दिखा रहे हो जो मौलिक रूप से गलत है. लाल सिंह चड्ढा के बुनियादी मुद्दों (fundamental issues) से मुझे परेशानी है.''

Advertisement
मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा का लाल सिंह चड्ढा पर दिया ये बयान वायरल हो रहा है. कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि मीरा को आमिर खान की फिल्म और उसके बनने का लॉजिक पसंद नहीं आया है.

बॉलीवुड में फ्लॉप रहीं मीरा
मीरा चोपड़ा की बात करें तो वो तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में नजर आई हैं. मीरा ने हिंदी सिनेमा में विक्रम भट्ट की फिल्म 1920: लंदन से डेब्यू किय था. मीरा की बॉलीवुड में जर्नी फ्लॉप रही है. फिल्म Vaana में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हुई थी. वे प्रियंका चोपड़ा की कजिन के नाम से ज्यादा फेमस हैं.

लाल सिंह चड्ढा पर मीरा चोपड़ा के दिए बयान से आप कितना सहमत हैं?

 

Advertisement
Advertisement