scorecardresearch
 

हॉलीवुड स्ट्रगल पर प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- 'साउथ एशियन एक्टर्स को नहीं मिलते ज्यादा मौके'

प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड में 10 साल हो चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस जर्नी और स्ट्रगल पर खुलकर बात की. प्रियंका चोपड़ा का कहना रहा कि साउथ एशियन एक्टर्स को हॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं. उन्हें लीड रोल पाने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर लिया है. एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने हॉलीवुड इंडस्ट्री के सफर और स्ट्रगल पर खुलकर बात की. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वेस्ट में मौके नहीं मिलते हैं. पिछले 10 सालों से वह हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अब जाकर उन्हें वह चीजें करने को मिल रही हैं, जिनकी वह कल्पना किया करती थीं. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने कही यह बात
पिंकविला संग बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैं हॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 10 सालों से काम कर रही हूं. अब जाकर मैं वह कर पा रही हूं जो मैं करना चाहती थी. प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' में नजर आई थीं. यह एक वेब सीरीज थी. इसके अलावा फिल्म 'बेवॉच' का भी प्रियंका चोपड़ा हिस्सा रह चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि साउथ एशियन एक्टर्स को हॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. लीड रोल उन्हें आसानी से नहीं मिलता है. 

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि साउथ एशियन एक्टर होने की वजह से हमें हॉलीवुड में मौके नहीं मिलते हैं. बड़ी कमर्शियल फिल्म के लिए हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है. मैंने भी किया. लीड रोल तो आसानी से कभी मिलता ही नहीं है. बहुत सारा काम और मेहनत करनी पड़ती है. प्रियंका चोपड़ा ने खुद को 'हाई अचीवर' बताया है. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं हमेशा से ही एक हाई अचीवर रही हूं. मेरे हमेशा से ही गोल्स सेट रहे हैं. अपनी बीती हुई जर्नी को देखते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैंने इंडिया में बेस्ट टैलेंट्स के साथ काम किया है. हॉलीवुड में भी मैं इसी पर रहना चाहती हूं. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि मेरा इंडिया में करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. मैंने बेस्ट फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है. मैं वे फिल्में की हैं, जिन्हें करने को लेकर मैं गर्व महसूस करती हूं. अब बतौर एक्टर मैं इसी तरह का काम हॉलीवुड में भी करना चाहती हूं. मैं अमेरिका में इसी तरह कामयाब होना चाहती हूं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड की फिल्म भी प्रियंका चोपड़ा के पास है. वह गर्ल्स ट्रिप वाली फिल्म 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी. फिल्म में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं.  

 

Advertisement
Advertisement