अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हाल ही में अपना 29वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर दुनियाभर से उन्हें ढेरों बधाईयां मिलीं लेकिन पत्नी प्रियंका का सरप्राइज सबसे स्पेशल था. प्रियंका ने यूं तो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर निक को बर्थडे विश कर दिया था, पर इसके अलावा उन्होंने सिंगर के लिए एक सरप्राइज भी रखा था.
वायरल हुआ ये वीडियो
सरप्राइज क्या है, यह फैन पेज द्वारा शेयर एक वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में निक फायर-टियर गोल्फ थीम्ड केक के सामने हैरानी वाला रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. वहीं निक के दोनों भाई जो जोस और केविन जोनस भाई के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. निक टेबल पर रखे बर्थडे कार्ड को उठाते हैं. फिर जो उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं- क्या ये तुम्हारी पत्नी की ओर से है...क्या वो केक से निकलने वाली है. यह सुन निक केक की तरफ वाकई उम्मीद भरी नजरों से देखने लगते हैं.
Into The Wild With Bear Grylls: अजय देवगन के अलावा शो में दिखेंगे विक्की कौशल, पूरी हुई शूटिंग
पति के लिए प्रियंका का यह सरप्राइज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोगों ने प्रियंका को बेस्ट वाइफ और निक को लकी मैन कहा है. कई लोगों ने निक के इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर प्रियंका के नहीं होने का अफसोस भी जताया है.
बता दें प्रियंका निक के बर्थडे पर उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए जरूर आई थीं, पर जल्द ही उन्हें काम पर वापस जाना पड़ा. यही वजह है कि निक के इस बर्थडे सरप्राइज पर प्रियंका उनके साथ नहीं थीं.
AAP नेता राघव चड्ढा पर नाराज हुईं Rakhi Sawant, सिद्धू को लेकर की थी टिप्पणी
परिणीति ने किया जीजा निक को विश
प्रियंका के अलावा उनकी बहन परिणीति चोपड़ा यानी निक की साली ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए फोटोज शेयर की थी. तस्वारों में वे निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा संग नजर आ रही हैं.