प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड इंड्स्ट्री की भी मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन दिनों प्रियंका स्पेन में हैं और यहां अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. लेकिन प्रियंका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कुछ समय अपने लिए भी निकाल रही हैं और फैंस के साथ अपनी आउटिंग की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं.
स्पेन की सड़कों पर घूमती दिखीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्पेन की सड़कों पर वॉक करते हुए अपनी एक नई फोटो शेयर की है. फोटो में प्रियंका शेडेड व्हाइट एंड ब्लू शॉर्ट और टी-शर्ट के को-ओर्ड सेट पहने हुए नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने अपने बालों को खुला ही रखा है. एक्ट्रेस के हाथ में एक बोतल भी दिखाई दे रही है. प्रियंका फोटो में किसी चीज को शिद्दत से देखती हुई नजर आ रही हैं. अपनी इस फोटो को प्रियंका ने एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया है. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा-अगर आप आगे नहीं बढ़ रहे हैं, तो आप पीछे गिर जाते हैं.
प्रियंका के कैप्शन पर अगर ध्यान दिया जाए तो यह फैंस को एक खास मैसेज दे रहा है. प्रियंका ने कैप्शन के जरिए फैंस को एक सीख दी है कि जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.
स्ट्रैप्लेस ब्लू बिकिनी में Alia Bhatt ने शेयर की फोटो, नो मेकअप लुक में आईं नजर
सुष्मिता सेन का Oops Moment कैमरे में हुआ कैद, पैपराजी के सामने गिरते-गिरते बचीं, देखें वायरल Video
मां संग भी घूमती दिखी थीं प्रियंका
इससे पहले प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी मां मधु चोपड़ा संग भी एक फोटो शेयर की थी. फोटो में प्रियंका स्पेन में अपनी मां के साथ घूमती हुई नजर आई थीं. प्रियंका की मां भी स्पेन में एक्ट्रेस को कंपनी दे रही हैं. प्रियंका की ज्यादातर आउटिंग की तस्वीरों में उनकी मां एक्ट्रेस संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती हैं.
ये हैं प्रियंका की अपकमिंग फिल्में
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही Keanu Reeves के साथ The Matrix: Resurrections में दिखाई देंगी. Mindy Kaling के साथ .वो वेडिंग कॉमेडी में भी नजर आएंगी. इसके साथ प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ एक गाने में भी नजर आएंगी. वे आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की की फिल्म जी ले जरा भी कर रही हैं.