scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने RRR को बताया तमिल फिल्म, हुईं ट्रोल तो बोलीं- लोग तो मेरी गलती ढूंढते हैं

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्टार Dax Shepard के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में शिरकत की. यहां होस्ट डैक्स ने RRR को बॉलीवुड फिल्म बताया था. इसपर उन्हें ठीक करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये एक तमिल फिल्म है. अपने गलत जवाब के चलते प्रियंका चोपड़ा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

डायरेक्टर एसएस राजमौली की तेलुगू फिल्म RRR ने दुनियाभर में अपना डंका बजाया है. इस फिल्म को भारत में तो पसंद किया ही गया, साथ ही विदेशी फैंस भी इसके गाने 'नाटू नाटू' पर झूमे. फिल्म ने कमाई के मामले में तो इतिहास रचा ही साथ ही ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत देश का सिर गर्व से ऊंचा भी कर दिया.

Advertisement

इस फिल्म को कई बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिला था. इसी में से एक थी प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका ने ऑस्कर जीतने पर फिल्म के मेकर्स को बधाई दी थी. बाद में उन्होंने हॉलीवुड स्टार Dax Shepard के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में शिरकत की. यहां होस्ट डैक्स ने RRR को बॉलीवुड फिल्म बताया था. इसपर उन्हें ठीक करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये एक तमिल फिल्म है. अपने गलत जवाब के चलते प्रियंका चोपड़ा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

ट्रोल होने पर प्रियंका का जवाब

अब इसे लेकर प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बात की है. प्रियंका ने कहा कि लोगों को उनकी गलतियां ढूंढने की आदत हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने कहा, 'मैं कुछ भी करूं लोग उसमें कोई ना कोई गलती निकालने की कोशिश करते ही हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इसमें मजा आता है. मैं पहले खुलकर बात किया करती थी. लेकिन अब मैं सोच-समझकर बोलती हूं क्योंकि मैं अपने परिवार के बारे में सोचती हूं. आप जिंदगी में जितनी ऊंची उड़ान भरते हो, उतने ही लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बीच मेरे पास मेरी परिवार, दोस्तों और फैंस का प्यार और सपोर्ट भी है. मैं उनपर फोकस करना पसंद करती हूं.'

Advertisement

बॉलीवुड को लेकर कही ये बात

पॉडकास्ट में डैक्स शेपर्ड ने बॉलीवुड की तुलना 1950 के हॉलीवुड से कर रहे थे. जब कुछ स्टूडियो के पास पावर हुआ करती थी. प्रियंका ने कहा कि वो पूरी तरह गलत नहीं हैं. 1950 का समय बॉलीवुड में ऐसा ही था. बड़े स्टूडियो और पांच एक्टर्स मिलकर फिल्में बनाया करते थे. तब बड़ी फिल्में बना करती थीं. लेकिन अब गेम बदल चुका है. पहली चीज ये कि फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं. इसकी वजह से बहुत सारे कंटेंट बनाने वाले लोगों को सुविधा मिल गई है.

आगे उन्होंने कहा था, 'बॉलीवुड बढ़िया तरीके से बदला है. आपको इसमें बड़ी मेनस्ट्रीम एक्शन फिल्म के साथ-साथ लव स्टोरी और डांस भी देखने मिलता है.' होस्ट डैक्स के RRR का जिक्र करने पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, 'वो एक तमिल फिल्म है. वो एक बड़ी, मेगा ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म है. वो एवेंजर्स की तरह है.'

 

Advertisement
Advertisement