प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा से ही कपल गोल वाले टैग को सच साबित करते नजर आते हैं. दोनों की तस्वीरों को देख उनके फैंस काफी खुश होते हैं. जब करियर और जीवन के कुछ अहम फैैसलों कि बात आती हैं, तो वे हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं. दोनों भले ही अलग-अलग परंपरिक मूल्यों से हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं और हमेशा एक-दूसरे के लिए बने रहते हैं. प्रियंका और निक सबसे चर्चित सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं, दोनों अपने जीवन में चल रही हर चीज के बारे में खुलकर बोलने से कतराते नहीं. प्रियंका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में निक के बारे में एक प्रतिक्रियां साझा की थी और हमेशा कि तरह प्रियंका इस बार भी नहीं कतराई.
प्रियंका ने निक को बताया ओल्ड मैन
प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान निक के बारे में काफी चर्चा की, जहां उन्होंने निक को ओल्ड मैन बताया प्रियंका ने कहा, "निक दिल से बूढ़े हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि वे कुछ अलग करें. उन्हें सिगार पीना पसंद हैं, गोल्फ खेलना पसंद हैं. जिसे लोग ओल्ड मैन के तौर पर देखते हैं. अगर मैंने कुछ ऐसा अलग करते उन्हें देखा है तो वो है उनका कोर्स लाइट ड्रिंक पीना और फुटबॉल गेम देखना."
प्रियंका ने निक से अपनी पहली मुलाकात की भी कुछ यादें साझा की, जहां उन्होंने बताया कि निक को इतना बोल्ड और कॉन्फीडेंट देख वे भी चौंक गईं. बता दें प्रियंका और निक पहली बार 2017 के ऑस्कर के आफ्टर पार्टी में मिले थे. जिसके बाद निक ने प्रियंका को ट्विटर पर मैसेज किया. उनकी इस केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं और दोनों की तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते हैं.
ग्लोबल दिवा प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी किताब 'अनफिनिस्ड' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी मच अवेटेड बुक "अनफिनिस्ड" लांच की है. जो इनकी जिंदगी पर आधारित है. इस बुक में प्रियंका कि उस सफर की बात हुई है जहां उन्होंने डिप्रेशन को मार दिया. वर्क फ्रंट कि बात करें तो हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' रिलीज हुई है. इस फिल्म को फैन्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी की है.