scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की जैकेट पर मां काली का चेहरा, वायरल हुई तस्वीर

प्र‍ियंका ने हर बार अपने स्टाइल से फैशन को अलग पर‍िभाषा दी है. इस बीच प्र‍ियंका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने हिंदू देवी काली की प्रिंट वाली जैकेट पहनी है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा

प्र‍ियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार होने के अलावा इंटरनेशनल फैशन आइकन भी हैं. एक्ट्रेस हर तरह के कपड़ों को अपना स्टाइल देती हैं जिसे दुनिया फॉलो करती है. प्र‍ियंका ने हर बार अपने स्टाइल से फैशन को अलग पर‍िभाषा दी है. इस बीच प्र‍ियंका की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने हिंदू देवी काली की प्रिंट वाली जैकेट पहनी है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

इस फोटो में प्र‍ियंका चोपड़ा, रेड आउटफ‍िट के साथ फिशनेट स्टॉक‍िंग्स और मल्टीकलर्ड पंम्पस पहनी हुई हैं. पूरे ड्रेस में उनके जैकेट ने सभी का ध्यान खींचा है, जिसपर सेंटर में देवी काली का चेहरा बना हुआ है. अपने वेस्टर्न आउटफ‍िट को यूं इंड‍ियन टच देकर प्र‍ियंका ने अपनी क्रिएट‍िविटी साबित कर दी है. फैंस ने इस बात पर एक्ट्रेस की तारीफ की है. 

इस तरह का फैशन प्र‍ियंका को है पसंद 

कुछ समय पहले प्र‍ियंका के इंटरनेशनल स्टाइल‍िस्ट क्रिस्ट‍िना एरलिच ने एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर चर्चा की थी. उन्होंने वोग को दिए इंटरव्यू में कहस था- 'प्र‍ियंका को कोलाबोरेशन पसंद है और दिन के आधार पर वह चीजों को करती हैं. उन्हें अर्बन स्ट्रीटव‍ियर पसंद है, जो कि संगीत और मॉडल-ऑफ ड्यूटी लुक से प्रेर‍ित हो. वो बहुत वर्सेटाइल हैं और एक क्लास‍िक बॉम्बशेल मोमेंट के लिए आदमी के पैंट से पायजामा तक कुछ भी पहनने को तैयार रहती हैं'. 

Advertisement

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से क्यों बेटे को छीन रहे थे अभिनव? एक्टर ने खोले कई सीक्रेट

इन हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी प्र‍ियंका 

वर्कफ्रंट पर प्र‍ियंका चोपड़ा फिलहाल अमेजन प्राइम शो स‍िटाडेल की शूट‍िंग कर रही हैं. इसमें वे रिचर्ड मैडन के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस हॉलीवुड मूवी टेक्स्ट फॉर यू में काम कर रही हैं. जिम स्ट्राउज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Sam Heughan, Celine Dion, Russell Tovey, Steve Oram, Sofia Barclay, Celia Imrie समेत कई अन्य जाने-माने हॉलीवुड स्टार्स हैं. 

 

Advertisement
Advertisement