scorecardresearch
 

आलिया-कटरीना संग नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, शेयर की डिटेल

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं और इन तीनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. तीनों एक्ट्रेस अब एक साथ फिल्म में काम करती नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर इस नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स साझा की.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ
आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका, आलिया और कटरीना साथ करेंगी काम
  • पहली बार तीनों साथ काम करती आएंगी नजर
  • प्रियंका ने शेयर कीं डिटेल्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय से मल्टीस्टारर फिल्मों का दबदबा रहा है. मगर इनमें से कई सारी मल्टीस्टारर फिल्में मेल सेंट्रिक रही हैं मगर बेहद कम ही ऐसी फिल्में हैं जो वुमन सेंट्रिक रही हैं. मगर अब ये चलन बदल रहा है. कंटेंट की क्वालिटी बढ़ जाने के बाद से अब फिल्मों में एक्ट्रेस को भी अच्छे रोल्स मिल रहे हैं. अब प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक फिल्म में साथ काम करती नजर आएंगी.

Advertisement

एक साथ नजर आएगी ये तिगड़ी

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं और इन तीनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. तीनों एक्ट्रेस अब एक साथ फिल्म में काम करती नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर इस नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स साझा की. ये फिल्म एक रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी और इसका निर्माण फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा.

 

जब प्रियंका के दिमाग में पहली बार आया आइडिया

साल 2019 में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में एक बरसती रात को इस बात का निर्णय लिया कि वे एक हिंदी फिल्में करना चाहती हैं. मगर वो फिल्म सही होनी चाहिए. अलग होनी चाहिए. कूल होनी चाहिए. वो फिल्म ऐसी होनी चाहिए जैसी कभी बनी ही नहीं पहले. मेरे दिमाग में आया क्यों ना ऐसी फिल्म हो जिसमें सारी लीड एक्ट्रेस हों. बहुत कम ही ऐसी फिल्में हैं जो फिमेल मल्टीस्टारर हैं. इसके बाद मैं अपने दो सबसे करीबी दोस्तों को कॉल लगाई और इस बारे में बात की. मेरा आइडिया था कि इस फिल्म में 3 गर्लफ्रेंड्स होंगी जो फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करेंगी. 

Advertisement

 

'फरवरी 2020 में लॉकडाउन लगने से पहले मैं आलिया और कटरीना मिले थे और हमने डिस्कस किया था कि इस आइडिया को स्क्रीन पर उतारने के लिए हमें किसे पसंद करना चाहिए. फिर हमारे दिमाग में आया फरहान, जोया और रीमा का नाम. हम तीनों ने व्यक्तिगत रूप से भी इनके साथ काम किया हुआ है इसलिए हमें ये परफेक्ट लगा. उसी समय फरहान भी एक ऐसी फिल्म में काम कर रहे थे जो रोड ट्रिप पर थी.'

पवित्रा संग रिश्ते को प्रतीक सहजपाल ने बताया था 'Toxic', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

फिल्म का टाइटल है जी ले जरा

'यहीं से संयोग बैठा और आज हम आपके सामने हैं #JeeLeZaraa… के साथ. तीनों एक्ट्रेस को अपने सभी पेंडिंग काम खत्म कर के इस फिल्म में साथ आने के लिए अब समय मिल गया है. ये सिस्टरहुड के लिए है. ये सच्ची दोस्ती के लिए है. मैं अल्लो और कैटी के साथ ट्रिप पर जाने का अब और इंतजार नहीं कर सकती. मेरा दिल मुस्कुरा रहा है. आप सभी से मूवी में मुलाकात होगी.'

 

Advertisement
Advertisement