scorecardresearch
 

भारतीय होने की सबसे अच्छी बात क्या है? ये है Priyanka Chopra का जवाब

सोशल मीड‍िया पर वायरल इस वीड‍ियो में प्र‍ियंका ने भारतीय होने की सबसे अच्छी बात बताई है. वे कहती हैं- भारतीय होने की सबसे अच्छी बात ये है कि मैं खूब सारी मिर्ची खा सकती हूं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली बैश से प्र‍ियंका चोपड़ा का वीड‍ियो वायरल
  • बताया भारतीय होने की सबसे अच्छी बात

प्र‍ियंका चोपड़ा ने इस साल दिवाली पर जो धमाकेदार जश्न मनाया, उसकी तस्वीरें और वीड‍ियोज हफ्तेभर बाद भी चर्चा में हैं. प्र‍ियंका ने इस साल यूट्यूबर लिली सिंह के यहां दिवाली पार्टी की थी. पार्टी से उनकी तस्वीरें तो सभी ने देखी और अब वीड‍ियो भी सामने आया है. इस वीड‍ियो में प्र‍ियंका समेत उनकी गर्ल गैंग भारतीय होने की सबसे अच्छी बात बताती नजर आईं. 

Advertisement

भारतीय होने की क्या है अच्छी बात? 
 
सोशल मीड‍िया पर वायरल इस वीड‍ियो में प्र‍ियंका ने भारतीय होने की सबसे अच्छी बात बताई है. वे कहती हैं- भारतीय होने की सबसे अच्छी बात ये है कि मैं खूब सारी मिर्ची खा सकती हूं. दूसरों ने भी भारतीय होने की अच्छों वजहों को साझा किया. एक अन्य वीड‍ियो में प्र‍ियंका 'मुंडया तो बचके' गाने पर दोस्तों के साथ खूब डांस करती नजर आईं.

राजकुमार राव ने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को किया प्रपोज, प्री-वेडिंग वीडियो वायरल

प्र‍ियंका ने पति निक जोनस के साथ भी अपने दिवाली सेल‍िब्रेशन की फोटोज साझा की थी. हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में प्र‍ियंका और फ्लावर प्रिंटेड कुर्ता पायजामा में निक जोनस बेहतरीन कपल लग रहे थे. 

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी में शामिल नहीं होंगे सलमान खान, ऐसी है चर्चा!

Advertisement

मैट्र‍िक्स मूवी की शूट‍िंग कर रहीं प्र‍ियंका 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्र‍ियंका चोपड़ा मैट्र‍िक्स मूवी की शूट‍िंग कर रही हैं. उन्होंने सेट से अपने दो कलीग्स के साथ तस्वीर शेयर की है. इस डीप नेक ड्रेस में प्र‍ियंका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इससे पहले प्र‍ियंका सिटाडेल सीरीज की शूट‍िंग में व्यस्त थीं. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें कुछ हॉलीवुड तो कुछ बॉलीवुड मूवीज शामिल हैं.    

 

Advertisement
Advertisement