हिंदी सिनेमा में यूं तो कई सारी थ्रिलर फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसका क्रेज लोगों को आज भी है. लेकिन जेन-जी के बचपन की फेवरेट फिल्म 'रेस' आज भी बहुत चर्चे में रहती है. फिल्म में दिखाए गए सस्पेंस, थ्रिल और कार चेजिंग सीन्स सभी को पसंद आए थे. 'रेस' फ्रैंचाइजी में कुल 3 फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन लोगों की पसंदीदा आज भी पहली वाली 'रेस' है जो साल 2008 में रिलीज हुई थी.
क्या हर्षवर्धन राणे बनेंगे 'रेस 4' के विलन? प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने दिया अपडेट
पिछले काफी समय से ये खबरें चल रही थीं कि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी 'रेस' का चौथा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं जिसमें वो दोबारा सैफ अली खान को कास्ट कर चुके हैं. अफवाह थी कि फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई थी. खबर थी कि फिल्म के मेन विलेन के लिए 'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्धन राणे को कास्ट किया गया है. माना जा रहा था कि उनकी सक्सेस को देखकर मेकर्स उन्हें एक अलग अवतार में प्रेजेंट करना चाहते हैं.
लेकिन अब लगता है कि फैंस की ये खुशी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने मीडिया संग बातचीत में बताया, 'नहीं, ये सभी झूठी खबरे हैं. हर्षवर्धन को हमने विलेन के रोल के लिए नहीं कास्ट किया है. अभी फिल्म से संबंधित कुछ भी फाइनल नहीं है. इसकी कास्ट को भी अभी फाइनल नहीं किया गया है तो मैं अभी किसी भी नाम पर कमेंट नहीं कर सकता हूं.'
कब हो रही है 'रेस 4' की शूटिंग शुरू? क्या है फिल्म की कास्ट?
रमेश तौरानी ने 'रेस 4' में सैफ अली खान का नाम काफी समय पहले कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था कि रेस 3 के बाद सैफ इस फ्रैंचाइजी में वापसी करने वाले हैं. हालांकि फिल्म का प्रोडक्शन अभी तक शुरू नहीं हुआ है. प्रोड्यूसर ने फिल्म पर अपडेट देते हुए बताया था कि वो रेस 4 की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू करेंगे. 'रेस' फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. साल 2018 में आई इस फिल्म का काफी मजाक भी बनाया गया था.
रमेश तौरानी की हिट फ्रैंचाइजी में सुपरस्टार सलमान खान की एंट्री हुई थी. लेकिन वो फिल्म को नाकाम होने से नहीं बचा पाए थे. उस समय फैंस ने सवाल उठाए थे कि रेस से सैफ को क्यों निकाला गया था. लेकिन अब उनकी दोबारा एंट्री हुई है जिससे फैंस को उम्मीद है कि इसका चौथा पार्ट हिट साबित होगा. 'रेस' के पहले दो पार्ट्स को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. जिसके बाद इसके तीसरे पार्ट को डायरेक्ट करने का जिम्मा कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा ने उठाया.