सुपरस्टार सलमान खान का स्टारडम बॉलीवुड में सबसे बड़ा है. उनकी फिल्में थिएटर्स में चलेगी या नहीं, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने प्रोड्यूसर्स की जेब भरने में कभी पीछे नहीं हटे हैं और इस बात का प्रूफ उनकी पिछली फिल्में देती हैं. सलमान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. फिल्म की रिलीज ईद के मौके पर रखी गई है लेकिन रिलीज से पहले ही इसने एक बड़ा धमाका कर डाला है.
'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स की हुई बड़ी डील
सलमान पिछले 6 साल से ज्यादा समय से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं डिलीवर कर पा रहे हैं. लेकिन उनकी फिल्में कमाई के मामले में हमेशा शानदार परफॉर्म करती आई हैं. फिर चाहे वो फिल्म रिलीज से पहले हो या उसके बाद. अब सलमान के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आती दिख रही है.
न्यूज वेबसाइट पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के नॉन थिएटर यानी ओटीटी, टीवी राइट्स की एक बड़ी डील साइन की है. उन्होंने इसके डिजिटल, सैटलाइट और म्यूजिक राइट्स 165 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. यानी वो फिल्म के बजट का करीब 80% इस डील से कवर कर चुके हैं. खबर ये भी है कि ये डील फिल्म के थिएटर परफॉरमेंस के हिसाब से और भी बड़ी हो सकती है.
देखें फिल्म का टीजर:
'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स जहां नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. तो वहीं इसके टीवी राइट्स जी ने 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके म्यूजिक राइट्स भी 30 करोड़ रुपये में जी म्यूजिक कंपनी ने खरीद लिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर 'सिकंदर' थिएटर्स में शानदार परफॉर्म करके 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती है, तो ओटीटी डील 100 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.
सलमान की फिल्म ने कवर किया अपना 80% बजट
सिकंदर से पहले साल 2023 में सलमान खान जी5 के साथ एक 5 साल की मेगा डील साइन कर चुके हैं. डील में ये फाइनल हुआ था कि उनकी अगली सभी फिल्में टीवी पर सिर्फ जी के चैनल्स पर ही स्ट्रीम होंगी. उनकी फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' से इस डील की शुरुआत हुई थी. हालांकि उनकी टाइगर 3 इस डील में शामिल नहीं थी. अब सिकंदर भी थिएटर में रिलीज होने के कुछ समय बाद टीवी पर जी के चैनल पर देखने को मिलेगी.
सिकंदर का प्रोडक्शन बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा 20 करोड़ रुपये अलग से इसकी मार्केटिंग पर भी खर्च किए जा रहे हैं जिससे इसका कुल बजट 200 करोड़ रुपये बनता है. हालांकि इस बजट में सलमान के प्रॉफिट को नहीं जोड़ा गया है. 'सिकंदर' में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी जैसे एक्टर्स शामिल हैं.