scorecardresearch
 

पोर्नोग्राफी केस: कैसे मॉडल से करवाया एडल्ट शूट, शूटिंग के बाद क्या हुआ धोखा? जानें

महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा- ये सब साल 2020 में हुआ. प्रोड्यूसर्स ने बताया कि मुझे चार शॉर्ट फिल्मों या वीडियो पर काम करना होगा जिसके लिए मुझे 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. शूटिंग मुंबई के मालवानी इलाके में मड बंगले और लोनावाला में होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोर्नोग्राफी केस में एक और एफआईआर
  • राज कुंद्रा की कंपनी के दो लोगों के नाम शामिल
  • महिला ने लगाए जबरन एडल्ट फिल्म शूट करवाने के आरोप

पोर्नोग्राफी केस में हाल ही में एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि उसे एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करने को मजबूर किया गया था. इस मामले में दूसरी FIR मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल को ट्रांसफर की जा चुकी है. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है, इसमें गहना वशिष्ट के अलावा 3 प्रोड्यूसर्स के नाम हैं. दो प्रोड्यूसर्स राज कुंद्रा के हॉटशॉट एप में काम करते थे.  

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक को इस केस में कुछ एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कैसे पोर्नोग्राफी रैकेट ऑपरेट होता है? बॉलीवुड में ब्रेक के नाम पर महिलाओं को कैसे जबरन एडल्ट कंटेंट के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ा?   
  
मामले में शिकायतकर्ता छोटे शहर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम पाने के लिए मुंबई आई थी. गैंग ने महिला से अप्रोच किया था. उनमें से राज कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले दो लोगों ने महिला से कहा- वे उसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्रेक देंगे और बॉलीवुड के बड़े बैनर तले काम करवाएंगे.

कब और कहां हुई शूटिंग?

महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, ''ये सब साल 2020 में हुआ. प्रोड्यूसर्स ने बताया कि मुझे चार शॉर्ट फिल्मों या वीडियो पर काम करना होगा जिसके लिए मुझे 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. शूटिंग मुंबई के मालवानी इलाके में मड बंगले और लोनावाला में होगी. उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार जब मैं उनके साथ काम करूंगी तो वे मुझे बड़े बजट के बैनर हाउस में ब्रेक देंगे. हालांकि जब कॉन्ट्रैक्ट दिया गया तो उसमें सिर्फ दस हजार रुपये लिखे गए. मैंने उनसे पूछा कि इतना अंतर क्यों है. तो उन्होंने कहा कि टैक्स और दूसरे इश्यूज को बचाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट में पैसा कम दिखाया गया है." महिला को विश्वास दिलाया गया कि कॉन्ट्रैक्ट में केवल 10 हजार रुपये लिखा है लेकिन वास्तव में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: स्टंट के दौरान एक दूसरे के साथ आए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला


शूटिंग के दौरान क्या हुआ?
मड में शूटिंग के दौरान महिला से एडल्ट कंटेंट शूट करने को कहा गया, जिससे उसने मना कर दिया. आरोपी ने महिला से कहा कि अगर उसने एक्टिंग नहीं की तो उसका पूरा करियर खत्म हो जाएगा और इंडस्ट्री में कोई भी उसे ब्रेक नहीं देगा. आरोपी ने आगे महिला को समझाने की कोशिश की कि बोल्ड सीन ऑन एयर नहीं होंगे. उन्हें एडिट किया जाएगा, पूरी न्यूडिटी नहीं दिखाई जाएगी. महिला ने कहा कि वीडियो अपलोड करने से पहले फाइनल एडिट फिल्म उसे दिखाई जाएगी. और इसके बाद महिला ने चार फिल्मों के लिए काम किया. 

पोर्नोग्राफी केस: क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई दूसरी FIR, राज कुंद्रा की कंपनी के दो लोगों के नाम शामिल

हालांकि, बाद में महिला को फाइनल एडिट वर्जन दिखाए बिना दो मूवीज को हॉटशॉट एप पर रिलीज कर दिया गया. हॉटशॉट एप के राज कुंद्रा मालिक हैं. फिल्में देख महिला दंग रह गई क्योंकि इसमें बोल्ड सीन्स, न्यूडिटी सब दिखाया गया, कुछ भी एडिट नहीं किया गया जैसा कि शूट से पहले वादा किया गया था. इसके अलावा महिला को फाइनल पेमेंट मात्र 3500 रुपये की ही की गई. जब महिला ने पैसे की मांग की तो उसे भाव नहीं दिया गया. इस तरह महिला के साथ ठगी की गई और शूट कराया गया.

Advertisement

बहुत जल्द महिला का बयान सेक्शन 164 के तहत यानि मजिस्ट्रेट के सामने लाया जाएगा. ऐसे में अगर राज कुंद्रा का नाम आता है तो उनसे मामले में दोबारा पूछताछ की जाएगी. फिलहाल उनका नाम एफआईआर में नहीं है.

Advertisement
Advertisement