पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी ने पिछले कुछ समय में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दोनों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. चाहें पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों सोशल मीडिया पर भी खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यहां तक कि दोनों इंटरव्यूज में भी अपनी रिलेशनशिप और शादी के सवाल का जवाब देते हैं और अवाइड नहीं करते. हाल ही में पुलकित सम्राट से एक इंटरव्यू के दौरान कृति संग उनके मैरिज प्लान्स के बारे में पूछा. पुलकित ने भी इसका जवाब दिया.
स्पॉटबॉय से इंटरव्यू के दौरान पुलकित से पूछा गया कि शादी को लेकर उनके क्या प्लान्स हैं. इसपर पुलकित ने कहा कि फिलहाल दोनों इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं और दोनों का ध्यान इस समय पूरी तरह से अपने करियर पर है. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान पुलकित ने बताया था कि लॉकडाउन में कृति संग उन्होंने कैसे समय बिताया. पुलकित ने इसपर कहा कि- हम लोग कुछ ना कुछ साथ में करते रहते थे. कभी पियानो बजाना, कभी गिटार बजाना, पजल सॉल्व करना या फिर कोई गेम खेलना.
जन्मदिन पर कृति को दी खास बधाई
हाल ही में पुलकित ने कृति के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए लिखा- ओए लड़की, हैपी बर्थडे, तुम्हारे साथ जीवन रोचक है. अभी आगे कई सारे रैंडम डांस, बॉलकनी डेट्स, कैंप फायर मूवी नाइट्स और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाना बाकी है. बता दें कि दोनों स्टार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तैश में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.