पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी मनाई जा रही है. जिस आंतकी हमले में हमारे 40 जांबाज जवानों की शहादत हुई थी, आज उस वीरता को नमन करने का दिन है. पूरा देश इन शहीद जवानों को सलाम कर रहा है, उनकी कुर्बानी पर गर्व महसूस कर रहा है. इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक ट्वीट किया है.
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भावुक अक्षय
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इन शहीद जवानों को नमन किया है. उन्होंने कहा है कि ये एक ऐसा कर्ज है जिसको कभी चुकाया नहीं जा सकता. उन्होंने लिखा है- पुलवामा हमले के उन महान जवानों को याद कर रहा हूं, आपकी इस महान कुर्बानी का कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे. अक्षय ने अपने इस ट्वीट के साथ उन तमाम जवानों की तस्वीर भी शेयर की है जो उस आतंकी हमले में शहीद हुए थे. एक्टर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और तमाम फैन्स को भावुक कर रही है.
Remembering our bravehearts of #PulwamaAttack, we will always remain indebted for your supreme sacrifice 🙏🏻 pic.twitter.com/WLGQ1QJqIX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2021
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने भी शहीदों की फोटो ट्वीट कर उनकी कुर्बानी को याद किया है.
#PulwamaAttack के शहीदों को नमन🙏 On this day, 2 years back 40 soldiers sacrificed their lives for our nation in Pulwama attack. Prayers for the brave souls and their families. We'll always be in debt of yours 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/wU0NDDmkTN
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 14, 2021
हमारे सभी शहीद भाइयों को भावपूर्ण श्रधांजलि।🙏🇮🇳#PulwamaAttack pic.twitter.com/lLILxaDFL5
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) February 14, 2021
अक्षय का देश के वीरों को सलाम
वैसे अक्षय कुमार की तरफ से ऐसा ट्वीट आना हैरान नहीं करता है. उन्होंने देश के जवानों के लिए काफी काम किया है. कुछ साल पहले उन्होंने भारत के वीर नाम का ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए एक्टर ने तमाम देशवासियों को इन बहादुर जवानों के परिवारों की मदद करने का बड़ा मौका दिया था. इस ऐप के जरिए कई परिवार तक आर्थिक मदद पहुंचाई गई थी. कई की जिंदगी बदली गई थी. अपनी इस मुहिम की वजह से अक्षय फैन्स के चहेते बन गए थे और उनकी देशभक्त वाली छवि बन गई थी.
वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म लक्ष्मी में देखा गय था. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. वहीं एक्टर सूर्यवंशी, बेल बॉटम और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इन सभी फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैन्स उनकी ये फिल्में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.