जाने-माने पंजाबी एक्टर सुखजिंदर शेरा का बुधवार को साउथ अफ्रीका स्थित युगांडा में निधन हो गया. सुखजिंदर की मौत की पुष्टि उनके असिस्टेंट जगदेव सिंह ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक सुखजिंदर युगांडा में अपने दोस्त से मिलने गए थे. जहां तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्होंने बुधवार को अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.
खबरों के अनुसार सुखजिंदर शेरा 17 अप्रैल को अपने दोस्त से मिलने साउथ अफ्रीका स्थित केन्या गए थे. यहां 25 अप्रैल को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें फीवर हुआ जिसके बाद निमोनिया होने की पुष्टि की गई. अस्पताल में इलाज के दौरान ही बुधवार को उनका निधन हो गया.
एक्टर करमजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर सुखजिंदर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- 'हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि सुखजिंदर शेरा अब हमारे बीच नहीं रहे. वे लुधियाना के मलिक गांव के रहने वाले थे. उन्होंने वीरेंद्र की फिल्म यारी जट से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उनकी आखिरी फिल्म यार बेली थी. नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोशिएशन'.
सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज!
पार्थिव शरीर को युगांडा से लाने के लिए केंद्र सरकार से हो रही बात
सुखजिंदर के परिजन युगांडा से उनके पार्थिव शरीर को लाने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क कर रहे हैं. सुखजिंदर शेरा के करीबी और पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर डीपी सिंह अर्शी ने कहा- 'सुखजिंदर का परिवार चाहता है कि उनका पार्थिव शरीर पंजाब लाया जाए. लेकिन कोरोना महामारी के समय उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है'.
कितनी फीस चार्ज करते हैं Indian Idol के जज नेहा कक्कड़, विशाल, हिमेश रेशमिया?
इस मशहूर पंजाबी एक्टर की भी हाल ही में हुई मौत
बता दें पिछले महीने 10 अप्रैल को मशहूर पंजाबी एक्टर सतीश कौल का निधन हो गया था. वे कोरोना पॉजिटिव थे. सतीश कौल ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था. सतीश कौल ने बीआर चोपड़ा की पॉपुलर टीवी सीरियल 'महाभारत' में इंद्र देव का किरदार निभाया था. PTC पंजाबी फिल्म अवॉर्ड्स में सतीश कौल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सतीश कौल के निधन पर शोक व्यक्त किया था.