scorecardresearch
 

पंजाबी रैपर नसीब ने 'चमकीला' में पग उतारने के लिए दिलजीत दोसांझ को किया टारगेट, सिंगर ने दिया ये जवाब

दिलजीत की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए नसीब ने कहा कि उन्होंने कितने दाम में अपनी 'आत्मा बेच दी?' दिलजीत ने इसपर रियेक्ट नहीं किया, मगर नसीब का कहना ही कि दिलजीत ने उनकी तरफ इशारा करते हुए एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
रैपर नसीब, दिलजीत दोसांझ
रैपर नसीब, दिलजीत दोसांझ

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. जहां एक तरफ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चमकीला' में शानदार एक्टिंग के लिए दिलजीत को जमकर सराहा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ उनका 'Dil-Luminati' म्यूजिक टूर बहुत कामयाब चल रहा है और उनका संगीत दुनिया भर के शानदार कॉन्सर्ट वेन्यू पर जमकर भीड़ जुटा रहा है. मगर अब 'चमकीला' की वजह से दिलजीत के साथ एक नया पंगा हो गया है. 

Advertisement

पंजाबी रैपर नसीब ने सोशल मीडिया पर दिलजीत को, फिल्म में पग उतारने और और उनके गानों को लेकर टारगेट किया है. दिलजीत की बिना केश वाली एक फोटो शेयर करते हुए नसीब ने, उन्हें 'पंजाबी' कहे जाने पर ऐतराज जताया. हालांकि, दिलजीत ने नसीब की इस बात का जवाब बहुत संयम के साथ दिया और उन्हें भी कामयाबी की दुआ दी. 

ऐसे शुरू हुआ दिलजीत और नसीब का पंगा 
दिलजीत की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए नसीब ने कहा कि उन्होंने कितने दाम में अपनी 'आत्मा बेच दी?' दिलजीत ने इसपर रियेक्ट नहीं किया, मगर नसीब का कहना ही कि दिलजीत ने उनकी तरफ इशारा करते हुए एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है. 

इसके बाद नसीब ने छोटे बालों में दिलजीत की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'नहीं आप पंजाब नहीं हो. जा के सीखो पग कैसे बनती है.' नसीब का ये कमेंट दिलजीत के उस मोमेंट की तरफ इशारा है, जब उन्होंने 'Dil-Luminati' टूर के दौरान स्टेज पर खुद को 'पंजाब' कहा था. 

Advertisement

दिलजीत ने दिया शांति भरा जवाब 
नसीब लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दिलजीत और उनके गानों को टारगेट करते रहे. उन्होंने दिलजीत के मैनेजमेंट पर उन्हें पैसे के लिए गुमराह करने का आरोप भी लगा दिया. मगर ये सब होने के बावजूद दिलजीत ने उन्हें बहुत शांति से जवाब दिया. 

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिलजीत ने लिखा, 'नसीब, मेरे भाई तुम्हें बहुत प्यार. ईश्वर तुम्हें बहुत तरक्की दे और हमेशा बुलंदियों की राह पर रखे. वो (ईश्वर) खुद ही बोल भी रहा है और खुद ही जवाब भी दे रहा है. मेरी तरफ से सिर्फ प्यार ही प्यार.' 

क्रेडिट: इंस्टाग्राम
क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ये पहली बार नहीं है जब दिलजीत के बालों पर सवाल उठाया जा रहा हो. कई पुरानी लगने वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा सोशल मीडिया पर लोग दावे करते रहते हैं कि जब दिलजीत ने करियर शुरू किया था तब उनके बाल बहुत छोटे थे. हाल ही में जब फिल्म 'चमकीला' से दिलजीत का छोटे बालों वाला लुक सामने आया, तब भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें टारगेट करने की कोशिश की थी. 

'चमकीला' में दिलजीत के लुक को लेकर बात करते हुए, फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा था, 'मैं उनकी पर्सनल डिटेल्स नहीं शेयर करना चाहूंगा, मगर हां, दिलजीत ने एक विग पहनी है. उनकी विग उनकी पगड़ी की तरह ही है, उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने एक भी बाल की कुर्बानी नहीं दी है. चूंकि उन्होंने एक किरदार निभाया और उन्हें पता था कि चमकीला कैसे दिखते थे, तो वो विग की मदद से उनकी तरह दिख पाए. उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी से और अच्छे इरादों के साथ ये लुक अपनाया.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement