scorecardresearch
 

गाने से पहले पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया? क्या है पूरा मामला

पंजाब के फेमस हार्डी संधू को पुलिस ने एक गलतफहमी की वजह से हिरासत में ले लिया था. वो एक फैशन शो में परफॉर्म कर रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें बिना परमिशन गाने के लिए हिरासत में लिया. हालांकि बाद में वाजिब पेपर्स चेक करने के बाद रिहा कर दिया. इस घटना ने सिंगर को काफी परेशान किया.

Advertisement
X
हार्डी संधू
हार्डी संधू

पंजाब के फेमस सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार शाम सेक्टर 34 में एक फैशन शो में उनके गाने से ठीक पहले हिरासत में ले लिया. बताया गया कि संधू बिना परमिशन के गाना गाने जा रहे थे. फैशन शो में सिर्फ म्यूजिक प्ले करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन संधू ने गाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

हालांकि, हालात तब बदल गए जब फैशन शो के ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि वो परमिशन ले चुके थे. उन्होंने इसके कागजात भी दिखाए. इसके बाद हार्डी संधू को रिहा कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने उन्हें काफी परेशान कर दिया. उन्होंने इस मामले को हाई ऑथोरिटीज के सामने भी उठाया है.

हार्डी को लेकर हुई गलतफहमी

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 थाने के SHO सतविंदर ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्होंने हार्डी संधू को लाइव सिंगिंग की परमिशन के मामले में उन्हें हिरासत में लिया था, क्योंकि परमिशन लेटर में सिर्फ फैशन एंड म्यूजिक लिखा था. गाने का कोई जिक्र नहीं था, शो से पहले रिहर्सल करते समय हार्डी संधू ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाया, जिसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन करने पहुंची थी कि उनके पास गाने की परमिशन है या नहीं. एसएचओ ने बताया कि डीएसपी जसविंदर सिंह के कहे मुताबिक वो परमिशन वेरिफिकेशन करने गए थे. जिसके बाद हार्डी संधू का प्रोग्राम रुकवाकर, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. 

Advertisement

हालांकि वेरिफिकेशन करने के बाद संधू को छोड़ दिया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक में ही गाने की परमिशन भी आती है, जिसे बाद में वेरिफाई किया गया. 

बता दें कि हार्डी संधू नाह, बैकबोन, बिजली बिजली जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं. पंजाब के साथ-साथ वो बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं. उन्होंने रणवीर सिंह की "83" और "कोड नेम: तिरंगा" जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement