scorecardresearch
 

ऐश्वर्या की तरह सलाम करती दिखीं हिमांशी खुराना, उमराव जान के गाने पर बनाया वीडियो

हिमांशी ने बड़ी ही खूबसूरती से ऐश्वर्या के सलाम पोज को कॉपी किया बल्कि उनका लुक भी काफी हद तक मिलता जुलता नजर आया. उन्होंने माथे पर क्रॉस में टीका पहना था और कानों में बड़े झुमके दिखे.

Advertisement
X
हिमांशी और ऐश्वर्या
हिमांशी और ऐश्वर्या

बिग बॉस 13 में मजबूत प्लेयर बनकर उभरीं हिमांशी खुराना की अक्सर तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से हुआ करती है. हिमांशी खुराना को पंजाब की ऐश्वर्या राय कहा जाता है. अक्सर उनके फोटोज और वीडियो को उनके फैंस ऐश्वर्या से कंपेयर करते रहते हैं. इस बीच, हिमांशी ने एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या के लुक में उमराव जान के एक गाने पर परफॉर्म किया है.

Advertisement

ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने सलाम पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट किया है. इसमें वे गाने की लाइन गुनगुना रही हैं और ऐश्वर्या की तरह आंखों की हरकत के साथ हाथ उठाकर नजाकत से सलाम कर रही हैं. 

ऐश्वर्या से काफी मिलती जुलती अदा

हिमांशी ने बड़ी ही खूबसूरती से ऐश्वर्या के सलाम पोज को कॉपी किया बल्कि उनका लुक भी काफी हद तक मिलता जुलता नजर आया. उन्होंने माथे पर क्रॉस में टीका पहना था और कानों में बड़े झुमके दिखे. वीडियो में आंखों की हरकत काफी हद तक ऐश्वर्या की ओर से गाने में किए गए स्टेप से मिलती है. बता दें कि उमराव जान के इस मशहूर गाने को अलका ने गाया है. 

हिमांशी अपनी फोटोज और वीडियोज के कारण अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. पंजाब और टीवी की दुनिया में वे बड़ा नाम हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल में ही आए अपने गाने सुरमा बोले के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अपने फैंस को सुरमा बोले चैलेंज भी दे रखा है. 

Advertisement

बिग बॉस में उनकी मुलाकात असिम रियाज से हुई थी. असिम और उनके बीच काफी नजदीकियां हैं, दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहता है.

 

Advertisement
Advertisement