scorecardresearch
 

क्रिमिनल, बलात्कारी चुनाव लड़ सकते हैं तो कलाकार क्यों नहीं? कलाकारों का बने कोटा, बोले पंजाबी सिंगर्स

अफसाना खान ने कहा- कोई भी फेस्टिवल या फंक्शन कलाकार के बिना नहीं हो सकता. लेकिन कलाकार को कुछ नहीं मिलता. रैलियों में भी बुला लेते हैं लेकिन कहते हैं बजट नहीं है. कलाकार इंसान है उसका परिवार है. मेरी 5 बहनें हैं सबको मैं चला रही हूं. कलाकारों का भी कोटा होना चाहिए.

Advertisement
X
अफसाना खान
अफसाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफसाना राजनीति में आएंगी?
  • पंजाब में चाहिए कैसा नेता?

पंजाब में चुनावी बिगुल बज चुका है. इस बार सत्ता में कौन सी पार्टी आएगी, इसे जानने के लिए भी थोड़ा  इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंजाबी सिंगर्स को इस चुनाव और जीत हासिल करने वाली पार्टी से क्या चाहिए? प्रोग्राम पंचायत आज तक में मशहूर पंजाबी सिंगर्स ने शिरकत की. अफसाना खान, प्रतीक सिंह और कशिश मित्तल मेहमान बनकर आएं. यहां उन्होंने एक नया मुद्दा सबके सामने रखा. 

Advertisement

कशिश मित्तल बोले- आर्टिस्ट को मंच मिलना बेहद जरूरी
सवाल पूछा गया कि एक कलाकार को कैसा पंजाब चाहिए? कशिश मित्तल ने इसका जवाब देते हुए कहा- एक आर्टिस्ट किसी एक फेस, पार्टी का नहीं है, वो सबका है, सारी आवाम का है. आर्टिस्ट  के लिए जरूरी है कि उसे मंच मिलते रहने चाहिए. खासतौर पर रूरल इलाके में. जितना उन्हें आवाम के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा अच्छा होगा. कोरोना काल में आर्टिस्ट लोगों ने काफी परेशानी झेली है. उनके प्रोग्राम में कमी आई है.  किसी भी सरकार के लिए जरूरी है कलाकार को मौका दे ताकि वो पूरी दुनिया के लोगों को अपनी कला पहुंचा सके. उस तरह के प्लेटफॉर्म देना बहुत जरूरी रहेगा.

Gangubai Controversy: 'मेरी मां को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया' फिल्म पर भड़का Gangubai का परिवार
 

Advertisement

क्यों नहीं है कलाकार कोटा?

प्रतीक सिंह से पूछा गया क्या एक कलाकार को चुनाव लड़ना चाहिए? उन्होंने कहा जब एक क्रिमिनल, बलात्कारी चुनाव लड़  सकता है  तो कलाकार क्यों नहीं. इसमें गलत क्या है. पंजाब में यूथ फेस्टिवल होते हैं. वहां जो फर्स्ट आते हैं उनके लिए सरकार या कल्चरल डिपार्टमेंट से क्या आया है. अगर स्पोर्ट्स का कोटा होता है तो कल्चरल का क्यों नहीं होता? हमारे वहां बहुत सारे ऐसे इवेंट होते हैं जिनमें काफी मेहनत लगती है, स्टूडेंट्स लगे रहते हैं. लेकिन उन्हें जीतने के बाद कुछ नहीं मिलता.

Richa Chadha body transformation: 3 महीने में कम किया 15 किलो वजन, चौंकाने वाला है ऋचा चड्ढा का ट्रांसफॉर्मेशन
 

अफसाना खान ने कहा- कोई भी फेस्टिवल या फंक्शन कलाकार के बिना नहीं हो सकता. लेकिन कलाकार को कुछ नहीं मिलता. रैलियों में भी बुला लेते हैं लेकिन कहते हैं बजट नहीं है. कलाकार इंसान है उसका परिवार है. मेरी 5 बहनें हैं सबको मैं चला रही हूं. कलाकारों का भी कोटा होना चाहिए. मुझे  लगता है जब सिद्धू भाई आएगा तो कलाकारों के लिए जरूर कुछ करेगा. कशिश मित्तल ने भी अफसाना खान और प्रतीक सिंह से सहमति जताते हुए कलाकार कोटा बनने की वकालत की.

Advertisement
Advertisement