बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी नई फिल्म 'सिकंदर' साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म की हाइप तभी से तेज होनी शुरू हो गई थी, जब इसकी अनाउंसमेंट की गई थी. फिल्म में माना जा रहा है कि एक्शन जबरदस्त होने वाला है और ये एक ट्रेडमार्क सलमान खान फिल्म होगी.
फिल्म में सलमान के साथ लीड हिरोइन में साउथ सेंसेशन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है. रश्मिका के इन दिनों फिल्मों में सितारे काफी चमक रहे हैं. उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट हो रही हैं. रश्मिका ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में फिल्म 'सिकंदर' पर बात की है. रश्मिका ने सलमान के बारे में खुलासा किया है.
रश्मिका ने की सलमान पर बात
हाल ही में रश्मिका ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ काम करना उनके लिए सपने का सच होने जैसा था. रश्मिका ने फिल्म 'सिकंदर' शूट करते वक्त एक वाकया को याद करते हुए सलमान ने स्वभाव के बारे में बताया, 'सलमान काफी स्पेशल और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. मैं एक बार फिल्म के सेट पर शूटिंग करते समय बीमार हो गई थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें जैसे ही मेरी बीमारी के बारे में पता लगा, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और पूरी फिल्म की क्रू को कह दिया कि मेरे लिए गरम पानी, सेहतमंद खाना और बाकी सब लेकर आएं. वो आपका बहुत ध्यान रखते हैं और वो आपको बहुत खास महसूस कराते हैं. आप ये देखिए कि वो हमारे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. फिर भी वो इतने शांत और जमीन से जुड़े हुए रहते हैं.'
रश्मिका इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार काम करने वाली हैं. फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और एक्टर शरमन जोशी भी शामिल हैं. फिल्म की लगभग 90% शूटिंग खत्म हो चुकी है. हाल ही में सलमान खान ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग भी की थी जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक गाना शूट किया था. फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर ए.आर.मुरुगादोस कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
रश्मिका का जलवा रहा कायम
रश्मिका मंदाना इन दिनों सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में ऐसी चली हैं जिससे उनकी डिमांड हर तरफ काफी बढ़ गई है. पिछले साल आई रश्मिका की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. अब उनकी नई फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस के हर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसे तोड़ना नामुमकिन था.
कुछ महीनों के बाद उनकी एक और फिल्म 'सिकंदर' भी रिलीज होने वाली है जिसके लिए लोग पहले से ही काफी उत्सुक हैं. ऐसे में रश्मिका शायद बहुत जल्द सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों की एक्ट्रेस बन सकती हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या वो पुष्पा की तरह अपना जलवा सिकंदर में भी बिखेर पाती हैं या नहीं.