17 नवंबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट पर बिहार के पटना शहर में पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स के इस अनाउंसमेंट ने फैंस के बीच सनसनी फैला दी थी, हर कोई टकटकी लगाए इंतजार में बैठा रहा. अब ये इंतजार फाइनली खत्म हो गया है और अल्लू अर्जुन की मच-अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फैंस के सामने आ गया है, जहां एक्टर का तूफानी अंदाज देखने को मिला.
पुष्पा का धुआंधार अंदाज
अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला है. ट्रेलर ने फैंस को खूब अमेज किया है. मासी एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर अल्लू अर्जुन के चाहने वालों का दिल जीत रहा है. फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू की फहाद फासिल से सीधी टक्कर दिखाई जाएगी. क्योंकि पिछले पार्ट का अंत भी इसी ट्रैक पर हुआ था. ट्रेलर में धमाकेदार डायलॉग्स का तड़का देखने को मिला, जिसे सुन फैंस काली बजाए बिना नहीं रह पाए. जैसे 'ढाई अक्षर नाम छोटा है लेकिन साउंड बड़ा है', 'पुष्पा का उसूल कर लेगा वसूल', 'पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या इंटरनेशनल है...', 'फायर नहीं वाइल्ड फायर है...'
फिल्म एक्सपर्ट्स की माने तो इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. हाल ही में अल्लू का नया पोस्टर लॉन्च हुआ था जहां वो हाथ में दो कुल्हाड़ी लिए खुंखार अंदाज में नजर आ रहे थे. एक्टर का फिल्म से हर लुक जबरदस्त हिट रहा है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साउथ स्टार को पटना के गांधी मैदान में देख बिहार की जनता क्रेजी होती दिखी. पटना शहर में जुटी भीड़ ने एक्टर्स का दिल खोलकर स्वागत किया.
यहां देखें ट्रेलर...
अल्लू अर्जुन के गढ़ हैदराबाद में ना रखकर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को बिहार के पटना में रखने की बड़ी वजह रही है. हालांकि एक्टर के स्टारडम का जलवा हैदराबाद में देखने लायक होता लेकिन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के तहत ये फैसला लिया गया. ये आईडिया भले बहुत हटके लग रहा हो लेकिन असल में मार्केटिंग कड़े लिहाज से ये एक ऐसा कदम है जो फिल्म को जोरदार कामयाबी दिला सकता है. और इस आईडिया के पीछे एक ऐसा प्लान है जो हाल-फिलहाल बॉलीवुड ने भी नहीं बनाया है, जबकि मुंबई से चलने वाली ये इंडस्ट्री, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कही जाती है.
देसी ऑडियन्स का बैकअप
शाहरुख खान की 'जवान' हो, रणबीर कपूर की 'एनिमल', सनी देओल की 'गदर 2' या फिर हाल ही में रिलीज हुई 'स्त्री 2'. बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्में वही हैं जिन्हें आगरा, बरेली, गया, पूर्णिया और ऐसे ही दूसरे शहरों का सपोर्ट मिला है, जहां की ऑडियंस को 'मास' कहा जाता है. 'पुष्पा 2' को बड़ी फिल्म बनाने के लिए जरूरी है कि मेकर्स उस भीड़ को भी जमकर थिएटर्स तक खींच सकें, जो हिंदी फिल्मों को बड़ा बनाने वाली मास ऑडियंस है.
वहीं 'पुष्पा' की देसी हिंदी ऑडियंस में पॉपुलैरिटी एक बड़ा फैक्टर है, जिसे मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे. 'पुष्पा 1: द राइज' ने बिहार और यूपी के सिंगल स्क्रीन्स में शानदार बिजनेस किया था. फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' का एक रीजनल सिंगर ने भोजपुरी वर्जन भी गाया था, जो रातोंरात जबरदस्त हिट हो गया था.