साल 2021 तो साउथ फिल्मों के लिए कमाल का साबित हुआ है. साउथ की कई सारी फिल्मों ने इंडियन ऑडियंस ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा है. हाल ही में बड़े बजट की फिल्म RRR की ग्रैंड रिलीज से पहले साउथ की एक और फिल्म का धमाल बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. फिल्म का नाम पुष्पा: द राइज है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. सभी इस मूवी की कमाई देख दंग हैं. सिनेमाघरों में रिलीज अन्य फिल्मों को इस मूवी की सफलता की वजह से एडजस्ट भी करना पड़ रहा है. पुष्पा की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
फिल्म के नाम बड़ी कामियाबी
ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने दो दिन की रिलीज के बाद दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये कमा लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2 दिनों में 116 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 71 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने 45 करोड़ कमाए. ये मूवी शुक्रवार यानि 17 दिसंबर को रिलीज की गई थी. मूवी की इस परफॉर्मेंस को सरप्राइजिंग माना जा रहा है. USA के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1.30 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इंडियन करेंसी के हिसाब से ये आंकड़ा 10 करोड़ के करीब है.
It's PushpaRaj's Rage at the box office 🤘
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 19, 2021
Becomes the biggest Indian Grosser 💥💥
MASSive 116 CR 2 days Gross Worldwide for #PushpaTheRise 🔥🔥#ThaggedheLe 🤙#PushpaBoxOfficeSensation@alluarjun @iamRashmika @aryasukku @ThisIsDSP @adityamusic @TSeries @PushpaMovie pic.twitter.com/pXnSckVzru
#Pushpa has crossed ₹ 100 Crs Gross at the WW Box office in 2 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 19, 2021
#Pushpa #Hindi RISES on Day 2… Gathers speed… Strong word of mouth converting into energetic footfalls… Single screens/mass pockets rocking… Major centres witness growth… Solid Day 3 on cards… Fri 3 cr, Sat 4 cr. Total: ₹ 7 cr. #India biz. #PushpaHindi pic.twitter.com/ogSpTx8BR3
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2021
तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा कर लिए हैं. उनके मुताबिक पुष्पा ने पहले दिन 3 करोड़ वहीं दूसरे दिन 4 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से इस मूवी के हिंदी वर्जन ने 2 दिनों में 7 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में भी शानदार कमाई कर रही है.
Pushpa Box Office Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए 50 करोड़
पसंद की जा रही अल्लू-रश्मिका की जोड़ी
कुछ दिन पहले ही हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन भी रिलीज हुई थी जिसे भारतीय जनता ने बहुत प्यार दिया. बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में इन्हीं दो फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. मूवी का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इसमें अल्लू के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आर आर आर की रिलीज के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कितना असर पड़ेगा.