scorecardresearch
 

PVR-INOX का हो रहा मर्जर, बनेगी देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन

दोनों कंपनियों के मर्जर से कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है और कुछ छोटे-मोटे बदलाव ही किए गए हैं. दोनों कंपनियों के मर्ज होने के बाद उनका नाम 'PVR INOX Limited' रख दिया गया है. लेकिन दोनों कंपनियां व्यक्तिगत रूप से अपने पुराने नाम पीवीआर और आईनॉक्स के नाम से ही जानी जाएंगी.

Advertisement
X
RRR
RRR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी
  • 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स होंगी कंपनी के नाम

देश की दो सबसे बड़ी मल्टिप्लेक्स चेन पीवीआर और आईनॉक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों का मर्जर हो गया है. दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है और इसी के साथ देश में सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन भी बन गई है. सूत्रों की मानें तो इस मर्जर के बाद कंपनी के पास कुल 1,500 स्क्रीन हो जाएंगी. इतनी ज्यादा स्क्रीन्स भारत में किसी कंपनी के पास नहीं है. 

Advertisement

मर्ज हुईं दो बड़ी कंपनीज

दोनों कंपनियों के मर्जर से कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है और कुछ छोटे-मोटे बदलाव ही किए गए हैं. दोनों कंपनियों के मर्ज होने के बाद उनका नाम 'PVR INOX Limited' रख दिया गया है. लेकिन दोनों कंपनियां व्यक्तिगत रूप से अपने पुराने नाम पीवीआर और आईनॉक्स के नाम से ही जानी जाएंगी. समझौते के अनुसार,  कंपनी में आईनॉक्स के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 16.66 फीसदी की होगी जबकी पीवीआर की 10.62 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. इसे लेकर और डिटेल्स भी साझा की गई हैं. 

Oscars Academy Awards 2022: 93 साल पहले 15 मिनट में 15 लोगों को मिला था Academy Award, ये थे Oscar जीतने वाले पहले एक्टर

एग्रीमेंट की मानें तो पीवीआर के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली होंगे. उन्हें संयुक्त कंपनी के एमडी के रूप में नियुक्त किया जाएगा और संजीव कुमार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में होंगे. वहीं INOX के चेयरमैन पवन कुमार जैन बोर्ड के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे. इसके अलावा सिद्धार्थ जैन इस कंपनी में नॉन-एग्जक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

'RRR' की आंधी, 'द कश्मीर फाइल्स' का कोहराम, दोनों फिल्मों की कमाई में इजाफा

कोरोना की वजह से खूब उठाया नुकसान

बता दें कि PVR अभी तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स के साथ पहले नंबर पर थी. इसकी स्क्रीन देशभर में अब तक कुल 860 थीं. इसके अलावा  IONX के पास कुल 667 स्क्रीन्स हैं. इस लिहाज से इस कंपनी के मर्ज होने के बाद से अब 'PVR INOX Limited' के पास कुल 1527 स्क्रीन्स होंगी. कोरोना के प्रकोप की वजह से इन कंपनियों को पिछले 2 सालों में काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब जब एक बार फिर से संपूर्ण लाकडाउन हटाया जा चुका है तो थियेटर और मल्टीप्लेक्स के लिए मानों सुनहरा दौर वापस आ रहा है. ऊपर से एक के बाद एक रिलीज हो रही साउथ की सुपरहिट फिल्मों ने को खुशी दोगुनी कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement