फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फैन्स के लिए खुशखबरी है. इसका तीसरा पार्ट बनने जा रहा है. जो आने वाले साल में रिलीज हो सकता है. पर इसमें कास्ट कौन सी रहने वाली है, ये एक बड़ा सवाल सामने खड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन इस बार आपको हंसाते नहीं दिखेंगे. इनकी जगह कोई और लेगा या नहीं, ये अबतक तय नहीं हुआ है.
फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे कार्तिक?
बता दें कि इस फिल्म की सीरीज पर कार्तिक आर्यन ने अपने नाम का ठप्पा लगाया हुआ है. वो ऐसे कि लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जो एक्टिंग और डायलॉग्स की डिलीवरी कार्तिक ने की, वो शायद ही कोई कर पाए. पर अब बात आती है इस फिल्म के तीसरे इंस्टॉल्मेंट की तो उसमें शायद आप कार्तिक को न देंखे. इंडिया टुडे को सूत्र के हवाले से पता चला है कि मॉर्डन रिलेशनशिप से कैसे डील करना है, इस बार की फिल्म में ये दिखाया जाने वाला है. पर इस बार नई कास्ट और नए किरदार होंगे, जिससे फिल्म को एक फ्रेश फ्लेवर दिया जा सके. मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि इस बार फिल्म में नए एक्टर्स को काम करने का मौका दें, जिससे वो ऑडियन्स के साथ, न्यू जेनरेशन के साथ कनेक्ट कर पाएं.
लव रंजन ने इससे पहले की दोनों फिल्में बनाई हैं. लव, अपने विटी और रिलेटेबल स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जो ह्यूमर उन्हें पिछली दो फिल्मों में दिखा, इसमें भी देखने को मिलेगा. प्यार और रिलेशनशिप पर कुछ गजब का लव रंजन लिखेंगे, ये तय है.
हालांकि, चीजों के बारे में कुछ भी अभी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन बर कोई दिल से चाहता है कि कार्तिक आर्यन ही फिल्म में लीड रोल अदा करते दिखें. ये बात पक्की है कि ये फिल्म बाकी की दो फिल्मों की तरह ही फैन्स का मनोरंजन करेगी. नई कास्ट आती है या वही देखे-दिखाए पुराने चेहरे, ये पूरी तरह मेकर्स पर डिपेंड करता है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन आजकल 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. इससे पहले एक्टर को फिल्म 'चंदू चैम्पियन' में देखा गया था, जो की एक पैरालिंपिक बायोपिक थी. कार्तिक की फिटनेस इसमें देखने लायक थी.
रिपोर्ट: Anita Britto