scorecardresearch
 

कयामत से कयामत तक: जब जूही चावला ने आमिर को किस करने से कर दिया मना

डायरेक्टर मंसूर खान ने इस बारे बात करते हुए कहा था- हम लोग अकेले हैं क्या गाने की शूटिंग कर रहे थे. मैंने जूही को बताया कि एक शॉट है जहां उन्हें आमिर खान को पहले एक गाल पर फिर दूसरे गाल पर किस करना है और उसके बाद माथे पर किस करना है.

Advertisement
X
जूही और आमिर
जूही और आमिर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक आज के दिन ही रिलीज हुई थी. फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया. फिल्म में आमिर और जूही की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि सॉन्ग अकेले हैं तो क्या गम हैं की शूटिंग के दौरान जूही ने आमिर को गाल और माथे पर किस करने से मना कर दिया था. 

Advertisement

जूही ने कर दिया था आमिर को किस करने से मना
डीएनए की खबर के मुताबिक, डायरेक्टर मंसूर खान ने इस बारे बात करते हुए कहा था- 'हम लोग अकेले हैं क्या गाने की शूटिंग कर रहे थे. मैंने जूही को बताया कि एक शॉट है जहां उन्हें आमिर खान को पहले एक गाल पर फिर दूसरे गाल पर किस करना है और उसके बाद माथे पर किस करना है. बाद में मेरे असिस्टेंट ने बताया किया कि जूही इस सीन को करने से इनकार कर रही हैं. ये सुनकर, मैंने सभी से कहा कि वे जो भी कर रहे थे उसे तुरंत रोक दें और बस बैठ जाएं. दस मिनट बाद, जब मुझे बताया गया कि जूही सीन करने के लिए तैयार हो गई है, हमने फिर से शूटिंग शुरू कर दी.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)



रुबीना दिलैक का नंबर लीक करने के बाद इंस्टाग्राम हैक करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने बताया

 
जूही और आमिर के बीच अच्छी बॉन्डिंग
आमिर और जूही की बात करें तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. हाल ही में जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस समय हम लोग साथ में काम करते थे हम आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. हमारा साथ अद्भुत था. हम दोनों एक दूसरे संग दोस्ती की सारी फॉर्मेलिटीज निभाते थे. मैं उनके मेकअप रूम में जा टपकती थी और वहां पर उन्हें सुनती थी. मैं उन्हें एक अच्छे दोस्त की तरह मानती थी और वे भी मुझे एक अच्छा दोस्त समझते थे.  

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
 

 

Advertisement
Advertisement