सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी मानी जा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ आज एक बार फिर सीबीआई से पूछताछ शुरू कर दी है. लगातार दूसरे दिन रिया को सीबीआई ने सवाल-जवाब के लिए बुलाया. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती DRDO में सवाल जवाब के लिए पहुंची थीं, जहां उनसे 10 घंटों तक पूछताछ का सिलसिला चला था. आज एक बार फिर उनसे बड़े सवाल पूछे जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई आज रिया से सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल हेल्थ, उनके अकाउंट से निकले 15 करोड़ रुपये और एक्टर को ड्रग्स देने के बारे में भी सवाल पूछने वाली हैं. आजतक इंडिया टुडे को रिया चक्रवर्ती से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट मिल गई है. ये सवा सीबीआई ने पहले दिन यानी शुक्रवार को रिया से पूछे थे.
पहले रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने ये सवाल पूछे थे:
बता दें कि शुक्रवार शाम सीबीआई संग पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ मुंबई के संताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. रिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मीडिया तंग कर रही है.
यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?
रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के बारे में बात करें तो 26 अगस्त को उनसे भी सीबीआई ने लगभग 14 घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद शोविक को 27 अगस्त को दोबारा बुलाया गया था, जहां उनसे 10 घंटे और पूछताछ हुई. इस दौरान नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश से भी सवाल जवाब हुए.
सीबीआई के अलावा ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से सुशांत के अकाउंट से पैसे निकलाने को लेकर पूछताछ की थी. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये का हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी.