scorecardresearch
 

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर रही पूछताछ, पहले दिन पूछे गए ये बड़े सवाल

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई आज रिया से सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल हेल्थ, उनके अकाउंट से निकले 15 करोड़ रुपये और एक्टर को ड्रग्स देने के बारे में भी सवाल पूछने वाली हैं. आजतक इंडिया टुडे को रिया चक्रवर्ती से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट मिल गई है. ये सवाल सीबीआई ने पहले दिन यानी शुक्रवार को रिया से पूछे थे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी मानी जा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ आज एक बार फिर सीबीआई से पूछताछ शुरू कर दी है. लगातार दूसरे दिन रिया को सीबीआई ने सवाल-जवाब के लिए बुलाया. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती DRDO में सवाल जवाब के लिए पहुंची थीं, जहां उनसे 10 घंटों तक पूछताछ का सिलसिला चला था. आज एक बार फिर उनसे बड़े सवाल पूछे जा रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई आज रिया से सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल हेल्थ, उनके अकाउंट से निकले 15 करोड़ रुपये और एक्टर को ड्रग्स देने के बारे में भी सवाल पूछने वाली हैं. आजतक इंडिया टुडे को रिया चक्रवर्ती से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट मिल गई है. ये सवा सीबीआई ने पहले दिन यानी शुक्रवार को रिया से पूछे थे. 

पहले रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने ये सवाल पूछे थे:

  • 8 जून को क्या हुआ था? (वो 8 जून का ही दिन था जब रिया सुशांत के घर से चली गई थीं. इसके कुछ दिन बाद 14 जून को सुशांत अपने घर में अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.)
  • क्या रिया ने 8 से 14 जून के बीच सुशांत से कोई बातचीत की थी?
  • रिया ने सुशांत को ब्लॉक क्यों किया था? और क्या रिया ने सुशांत की तबियत या मेंटल कंडीशन के बारे में जानने की कोशिश की थी?
  • क्या रिया 8 से 13 जून के बीच सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, उनके कुक नीरज या उनके नौकर दीपेश सावंत के टच में थीं? क्या उनके बात इनमें से किसी से हुई थी?
  • रिया से सुशांत संग उनके रिश्ते के बारे में भी पूछा गया.
  • सुशांत और रिया की मुलाकात कैसे हुई थी?
  • दोनों ने कब साथ में रहना शुरू किया था?
  • सुशांत के परिवार संग रिया के रिश्ते अच्छे क्यों नहीं थे?
  • रिया को कब पता चला कि सुशांत को मेंटल प्रॉब्लम है?
  • क्या उनकी लड़ाईयां होती थीं? कब और कितनी बार?
  • क्या कभी सुशांत ने इस बात की धमकी दी या कभी कहा कि वो सुसाइड करना चाहते हैं?
  • क्या सुशांत के साथ डॉक्टर की अपॉइंटमेंट पर रिया उनके साथ जाती थीं?
  • क्या डॉक्टर को उन्होंने ढूंढा था?
  • क्या रिया, सुशांत के लिए दवाईयां खरीद रही थीं और उन्हें दे रही थीं?
  • क्या रिया ने उन्हें ओवरडोज दिया था?
  • क्या सुशांत अपनी दवाई रोज ले रहे थे?
  • डॉक्टर्स को क्यों बदला गया था?

बता दें कि शुक्रवार शाम सीबीआई संग पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ मुंबई के संताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. रिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मीडिया तंग कर रही है.

Advertisement

यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?

रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के बारे में बात करें तो 26 अगस्त को उनसे भी सीबीआई ने लगभग 14 घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद शोविक को 27 अगस्त को दोबारा बुलाया गया था, जहां उनसे 10 घंटे और पूछताछ हुई. इस दौरान नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश से भी सवाल जवाब हुए.

सीबीआई के अलावा ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से सुशांत के अकाउंट से पैसे निकलाने को लेकर पूछताछ की थी. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये का हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement