scorecardresearch
 

'तनु वेड्स मनु 3' बनी तो माधवन नहीं करेंगे काम, वजह सुनकर होगी हैरानी

'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी सिनेमा के फैन्स के लिए किसी कल्ट की तरह है. कंगना और माधवन ही नहीं, फिल्म के बाकी एक्टर्स और उनके किरदार भी दर्शको के बीच जबरदस्त पॉपुलर हैं. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 2015 में रिलीज हुई थी और इसने 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भी किया था. मगर 'तनु वेड्स मनु 3' का इन्तजार लंबा होता चला जा रहा है. अब माधवन ने बताया है कि तीसरे इन्सटॉलमेंट को लेकर उनमें कितनी दिलचस्पी है.

Advertisement
X
माधवन और कंगना रनौत
माधवन और कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर से 'मनु शर्मा' नहीं बनेंगे माधवन
  • सबसे हिट फ्रैंचाइजी में से एक
  • कंगना-माधवन की जोड़ी की गई पसंद

डायरेक्टर आनंद एल राय की जबरदस्त पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइजी 'तनु वेड्स मनु' में तीसरी फिल्म का इंतजार लोग टकटकी लगाए कर रहे हैं. कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना अपने आप में एक ऐसा अनुभव था, जो कितना भी मिल जाए दर्शकों का दिल नहीं भरने वाला. 2011 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु' एक सरप्राइज हिट थी. 

Advertisement

जब 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' रिलीज हुई, तो फैन्स ने कंगना-माधवन की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए टिकट खिड़की पर ऐसी भीड़ मचाई कि इस बार फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. हिंदी फिल्मों की ऑडियंस के लिए 'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी एक कल्ट जैसी है. ऐसे में फिल्म की कास्ट से लोग ये सवाल पूछते रहते हैं कि वो अगली फिल्म कब लेकर आ रहे हैं? 

माधवन ने दिया 'तनु वेड्स मनु 3' पर जवाब

शुक्रवार को माधवन की नई फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. माधवन हाल ही में इस फिल्म का प्रोमोशन कर रहे थे और उनसे किसी ने 'तनु वेड्स मनु 3' पर सवाल पूछ लिया. इस सवाल का जवाब माधवन ने खुलकर दिया, लेकिन ये जवाब फैन्स का दिल तोड़ देने वाला है. एक यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे माधवन ने कहा कि 'तनु वेड्स मनु' की एक और इन्सटॉलमेंट में उनके काम करने का चांस अब जा चुका है, इसलिए ये सब सोचने का अब कोई फायदा नहीं है. 

Advertisement

क्यों नहीं करना चाहते अगली फिल्म 

माधवन ने कहा कि ओरिजिनल चीज लेकर आना बहुत कठिन है और फिर इस फिल्म से लोगों की भी बहुत उम्मीदें हैं. उनके हिसाब से अगर ये अवेंजर्स या किसी और सुपरहीरो सीरीज का सीक्वल होता तो इसे बनाना आसान होता क्योंकि तब काम करने के लिए एक टेम्पलेट होता है. मगर 'तनु वेड्स मनु' के साथ ऐसा करना असंभव है. माधवन ने यह भी कहा कि अब वो दोबारा मनु नहीं बनना चाहते और इस फ्रैंचाइजी पर आगे काम नहीं करेंगे. 

'रहना है तेरे दिल में' रीमेक पर भी दिया था ऐसा ही जवाब 

माधवन ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में, अपनी आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के रीमेक पर ऐसा ही साफ जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का रीमेक बनाना अब एक बेवकूफी होगी और बतौर प्रोड्यूसर तो वो 'रहना है तेरे दिल में' को कभी हाथ भी नहीं लगाना चाहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement