scorecardresearch
 

R Madhavan ने 'रॉकेट्री' बनाने के लिए खोया अपना घर? अफवाहों पर आया एक्टर का जवाब

फिल्म रॉकेट्री के लिए आर माधवन को खूब सराहा गया था. इस फिल्म में माधवन ने एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे डायरेक्ट किया और लिखा भी था. हालांकि यह खबर भी आई कि उन्होंने 'रॉकेट्री' अपने अपने पैसे लगाए हैं और इसके चलते घर खो बैठे. अब एक्टर का इसपर रिएक्शन आया है. माधवन ने इस खबर को गलत बताया है.

Advertisement
X
आर माधवन 
आर माधवन 

आर माधवन (R Madhavan) की फिल्‍म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) ने खूब तारीफें बटोरी थीं. यह बतौर डायरेक्टर माधवन की पहली फिल्म थी. 'रॉकेट्री' को बनाने के लिए माधवन ने खूब मेहनत की थी. उन्होंने छह सालों तक फिल्म पर काम किया. इसमें एक्टिंग और डायरेक्शन के साथ-साथ राइटिंग में भी उन्होंने खूब मेहनत की थी. हालांकि माधवन को लेकर यह खबर भी आई कि उन्होंने 'रॉकेट्री' अपने अपने पैसे लगाए हैं और इसके चलते घर खो बैठे. अब एक्टर का इसपर रिएक्शन आया है.

Advertisement

रॉकेट्री बनाने में माधवन ने खोया घर?

एक शख्स ने ट्वीट किया कि अपने कुछ पहले के कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए 'रॉकेट्री' के डायरेक्‍टर ने इस फिल्‍म से अपने कदम पीछे खींच लिए थे. ऐसे में फिल्म को डायरेक्‍ट और फंड करने के लिए खुद माधवन आगे आए. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना घर तक दांव पर लगा दिया. वहीं उनका बेटा वेदांत, देश के लिए स्विमिंग में मेडल जीत रहा है.'

इसे देखने के बाद आर माधवन ने इस ट्वीट का जवाब देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि यह सही बात नहीं है. माधवन ने लिखा, 'ओह यार, प्‍लीज मेरे त्‍याग को इतना महिमामंडित मत करो. मैंने अपना घर या कुछ और नहीं खोया है. सच तो ये है कि रॉकेट्री में शामिल सभी लोग इस साल बहुत गर्व से भारी इनकम टैक्‍स भरने वाले हैं. भगवान की दया से हम सभी ने अच्‍छा और गौरवान्वित करने लायक मुनाफा कमाया है. मैं अभी भी प्‍यार से अपने घर पर रह रहा हूं.'

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा के बारे में कही ये बात

इसके अलावा आर माधवन, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर बात करने को लेकर सुर्खियों में हैं. एक इवेंट में माधवन से इस फिल्म के बोक्सस ऑफिस पर फ्लॉप होने के बारे में सवाल किया था. माधवन ने अपने जवाब में कहा, 'अगर हमें पता होता (कि लाल सिंह चड्ढा क्यों फ्लॉप हुई), तो हम सभी हिट फिल्में बना रहे होते. कोई भी यह सोचकर शुरुआत नहीं करता कि हम गलत फिल्म बना रहे हैं. एक एक्टर का हर फिल्म के पीछे इरादा और कड़ी मेहनत बराबर ही होती है. तो जितनी भी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं... उनके पीछे इरादा यही था कि अच्छी फिल्म बनाई जाए और वो लोगों को पसंद आए.'

बात करें फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' की तो यह इस साल जुलाई में रिलीज हुई थी. यह फिल्‍म इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्‍पेस इंजीनियर नम्बि नारायणन की जिंदगी और स्कैंडल पर आधारित थी. फिल्म में माधवन ने नम्बि नारायणन का रोल निभाया था. उनकी इस फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिले थे. बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कमाई अच्छी रही. शाहरुख खान ने इस फिल्म में कैमियो किया था. इसे भी फैंस ने काफी पसंद किया.

इस फिल्म में आएंगे नजर

Advertisement

जल्द ही आर माधवन, डायरेक्टर कूकी गुलाटी की फिल्म 'धोखा- राउंड द कॉर्नर' में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ एक्टर दर्शन कुमार, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार हैं. ये फिल्म 23 सितम्बर को थिएटर में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement