ओलंपिक 2021 में मीराबाई चनू ने सिल्वर मेडल जीतकर सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा किया है. मीराबाई चनू जब टोक्यो से मेडल लेकर अपने घर मणिपुर पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. खास बात ये है कि मीरा बाई 2 साल बाद अपने परिवार से मिली. मीराबाई की एक फोटो वायरल हो रही है जहां वे अपने परिवार से साथ जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं. एक्टर आर माधवन ने इस पर रिएक्ट किया है.
जमीन पर खाना खाते हुए मीराबाई चनू की फोटो वायरल
वायरल फोटो में मीराबाई अपने घर के लोगों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती दिख रही हैं. मीराबाई की इस फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा- ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चनू अपने घर मणिपुर में हैं. इस स्ट्रॉन्ग महिला ने कम संसाधनों और गरीबी को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया. ये सच्ची प्रेरणा हैं. यूजर ने इस पोस्ट को आर माधवन को टैग किया है. इसके बाद फोटो पर कमेंट करते हुए माधवन ने कहा- ये सच नहीं हो सकता. अभी मेरे पास कुछ कहने को शब्द नहीं है.
तारक मेहता फेम रोशन सोढ़ी ने क्यों छोड़ा था शो, अब क्या कर रहे हैं?
Mirabai Chanu at her humble home in Manipur after winning the Silver Medal at the #Olympics
— Rabyanoor (@rabyanoor1) July 29, 2021
This strong willed woman didn't let lack of resources & poverty stop her from achieving her dreams! A true Inspiration! 🙏@Rajeev_GoI @ActorMadhavan pic.twitter.com/3Vgq4Bc0b9
Hey this cannot be true. I am at a complete loss of words. https://t.co/4H7IPK95J7
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 29, 2021
मीराबाई चनू को 2 साल बाद घर का खाना खाने का मौका मिला. घर के खाने के साथ मीराबाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो भी शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लंबे समय बाद घर का खाना खाने की खुशी जताई थी. टोक्यो से इंफाल इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीराबाई भावुक हो गई थीं. उन्होंने अपनी मां को गले से लगाया था. वे अपने परिवार से दो साल बाद मिली थीं.
विराट कोहली-केएल राहुल की फोटोग्राफर बनीं अनुष्का-अथिया शेट्टी, वायरल हुई फोटो
That smile when you finally eat ghar ka khana after 2 years. pic.twitter.com/SrjNqCXZsm
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 29, 2021
This feeling of meeting my family after a long span of 2 years is beyond words. I'm grateful to each one of you for showing faith in me and supporting me. Thank you Ema and baba for all the sacrifices you made for me to reach at this level. pic.twitter.com/RlXby6QoOv
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 28, 2021
वेटलिफ्टिंग में मीरा बाई चनू के सिल्वर मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लग गया था. बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए थे. सभी ने मीराबाई चनू को जीत की बधाई दी थी.