साल 2011 में फिल्म आई थी 'तनु वेड्स मनु'. आनंद एल राय ने इसे बनाया था. कंगना रनौत और आर माधवन इस फिल्म के लीड हीरो-हीरोइन थे. पहली बार इस फिल्म में दोनों को साथ देखा गया था. दर्शकों ने इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया था. फिल्म का प्लॉट भी काफी जबरदस्त था. बॉक्स ऑफिस पर ये हिट साबित हुई थी. चार साल बाद एक बार फिर दोनों की जोड़ी बनाई गई और आनंद एल राय इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए.
फिल्म का सीक्वल भी ब्लॉकबस्टर रहा. पिछले कुछ समय से कंगना और आर माधवन की तीसरी बार जोड़ी बनने को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि 'तनु वेड्स मनु 3' आ रही है. आनंद एक बार फिर फिल्म के प्लॉट को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म में कंगना और आर माधवन की ही जोड़ी बनाने का वो सोच रहे हैं. लेकिन बात कुछ और ही लग रही है. आर माधवन ने हाल ही में SCREEN को दिए इंटरव्यू में क्लियर किया कि उन्हें न तो फिल्म और न ही फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कोई आइडिया है. शायद वो इस फिल्म से रिप्लेस कर दिए गए हैं, ऐसा अंदाजा वो लगा रहे हैं.
आर माधवन ने किया रिएक्ट
आर माधवन ने कहा- मैं अगर इस फिल्म को लेकर बात भी करूं तो मुझे नहीं पता. फिल्म को लेकर मुझे कोई आइडिया नहीं है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ये बातें चल रही हैं, मुझे सिर्फ इस बात का अंदाजा है. मीडिया और लोग मेरे से इस फिल्म को लेकर सवाल कर रहे हैं. न तो आनंद ने और न ही किसी और ने मेरे से इस फिल्म को लेकर कोई बात की है. मुझे कोई क्लू नहीं. मुझे तो स्क्रिप्ट भी नहीं पता कहां है. शायद मैं इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हूं. शायद उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है. मुझे कोई आइडिया नहीं है.
बीते साल 2024 में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें कहा गया था कि 'तनु वेड्स मनु 3' आ रही है. फिल्म का सीक्वल बन रहा है. क्रिएटर्स ने स्टोरी को आगे बढ़ाने का सोच है. कंगना और आर माधवन की जोड़ी फिर से पर्दे पर आएगी. बाकी की दो फिल्मों की तरह इसमें ह्यूमर, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म का बेसिक कॉन्सेप्ट लॉक कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू होगी.