एक्टर आर.माधवन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. अपनी हर फिल्म में माधवन ने साबित किया है कि वो हर एक्टर से बेहतर हैं. उनका फिल्म 'थ्री इडिअट्स' का रोल अभी भी यादगार है. फिल्म में उनका किरदार फरहान, राजू और रंछोरदास के साथ उनकी दोस्ती को लोगों ने खूब पसंद किया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आर.माधवन ने अपनी लाइफ और एक्टिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने इस बीच अपने 'थ्री इडिअट्स' के कोस्टार आमिर खान को लेकर भी एक चौंका देने वाला खुलासा किया.
माध्वन ने बताई आमिर खान की अजीब आदत
माधवन ने आमिर खान की एक आदत का जिक्र करते हुए बताया कि सुपरस्टार जहां भी जाते हैं वहां वो अपना पर्स साथ लेकर नहीं जाते. क्योंकि उनके पास पैसे देने के लिए भी लोग मौजूद होते हैं. एक्टर ने बताया- आमिर खान कभी पर्स साथ लेकर नहीं चलते. मैं कभी ऐसा नहीं कर सकता हूं. उनका स्टारडम उन्हें अनुमति देता है ऐसा बने रहने के लिए. उन्हें जो भी चाहिए होता है, उनके पास लोग हैं जो उस चीज का भुगतान करते हैं. ये बात जरूर है कि वो उन्हें पैसे देते होंगे उसके लिए. ऐसा नहीं हो सकता कि वो उसका भुगतान ना करते हों.
माधवन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरा स्वभाव मुझे ऐसे ही बिना पर्स के चलने की अनुमति नहीं देता है. मैं अकेला चलने में यकीन करता हूं. मुझे वो आजादी चाहिए और वो कला भी आनी चाहिए जहां मैं लोगों से बातचीत कर सकूं. एक्टर ने आगे ये भी बताया कि वो ज्यादा पैसा खर्चा करने में यकीन नहीं रखते हैं. वो अपने बजट के हिसाब से ही चीजें खरीदते हैं.
बात करें आर. माधवन के प्रोजेक्ट्स की, तो उन्हें हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई फिल्म 'हिसाब बराबर' में देखा गया है. जिसमें उनके साथ एक्टर नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी भी शामिल थीं. इसे अश्वनी धार ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा वो बहुत जल्द अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में भी दिखेंगे.