आर. माधवन बॉलीवुड के साथ साउथ सिनेमा में भी बड़े एक्टर हैं. उनकी फिल्में जितनी साउथ में फेमस हैं, उतनी ही बॉलीवुड में भी. लेकिन वो अपनी पॉपुलैरिटी पर उतना गर्व महसूस नहीं करते जितना वो अपने बेटे पर करते हैं. ऐसा खुद माधवन का कहना है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर.माधवन ने कहा कि जब कोई फैन उनके बेटे की तारीफ करता है तो उन्हें बड़ी खुशी होती है. लेकिन वो अक्सर अपने बेटे को ये सलाह भी देते रहते हैं कि वो ऐसा कोई काम ना करे जिससे उनका नाम खराब हो.
आर.माधवन को है बेटे वेदांत पर गर्व
माधवन का कहना है- मुझे बहुत खुशी महसूस होती है जब कोई आम आदमी मेरे पास आता है और मुझे कहता है कि हमें आपका काम पसंद है लेकिन हम आपके बेटे वेदांत की वजह से बहुत गर्व महसूस करते हैं. ये सुनकर अच्छा लगता है लेकिन थोड़ा डर भी लगता है कि वो अपने करियर की शुरुआत में पहचाना जाने लगा है और अभी उसको बहुत आगे जाना है. लेकिन मुझे हमेशा उससे कहना पड़ता है कि तुम्हें लाइफ में खुशकिस्मती या बदकिस्मती से ही सही, बहुत सुविधाएं मिलने वाली हैं क्योंकि तुम मेरे बेटे हो.
माधवन आगे कहते हैं, 'मैं उससे कहता हूं कि तुम कभी बिना शर्ट के किसी के भी बिस्तर पर सोते हुए नहीं दिख सकते क्योंकि तुम्हारी वो एक फोटो उस पोज में कल को एक नेशनल न्यूज बन जाएगी. लोग कहेंगे कि दारू पीके सो गया या कुछ भी. आप अपने दोस्तों की तरह फैंसी फ्री या लापरवाह नहीं हो सकते. आपके ऊपर पहचान और एक रोल मॉडल होने का दबाव है.'
कौन हैं आर.माधवन का बेटा वेदांत माधवन?
वेदांत माधवन एक इंडियन स्विमर हैं जिन्होंने भारत के लिए मलेशिया ओपन में पांच गोल्ड मेडल और दानिश ओपन में एक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने इंडिया में हुए 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप भी जीती थी जिसमें उन्होंने चार गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते. वेदांत अभी 19 साल के हैं और इंडिया के लिए स्विमिंग में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. आर.माधवन भी अपने बेटे की तारीफ में सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं जिसमें वो अपने बेटे की सक्सेस पर काफी गर्व महसूस करते हैं.
बात करें उनके प्रोजेक्ट्स की, तो हाल ही में जी5 पर उनकी नई फिल्म 'हिसाब बराबर' रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो ऊटी में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका टाइटल अभी कंफर्म नहीं किया गया है. माधवन फिर बॉलीवुड की फिल्म धुरंधर में भी नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं. उस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं.