'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे', ये खबर जानने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में आप भी यही कहेंगे. शाहरुख खान बॉलीवुड के शानदार एक्टर आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) में कैमियो करने वाले हैं. शाहरुख इस फिल्म में एक पत्रकार के रोल में दिखेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख खान ने कोई भी फीस नहीं ली है.
वाह...शाहरुख आप वाकई में बादशाह हैं...
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में आर माधवन फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान ही आर माधवन ने इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने उनकी फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर की थी और किंग खान ने फिल्म में अपने रोल के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया है.
Malaika Arora ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो, दोस्त सीमा ने किया फनी कमेंट
आर माधवन की फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे शाहरुख
नई दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए आर माधवन ने शाहरुख खान को याद करते हुए कहा- उन्होंने मुझसे फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछा था और फिल्म का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जताई थी. शाहरुख ने कहा था- मुझे बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं.
आर माधवन ने बताया कि पहले उन्हें लगा था कि शाहरुख खान मजाक कर रहे हैं. माधवन ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी सरिता की सलाह मानते हुए शाहरुख खान की मैनेजर को मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के इतने काइंड वर्ड्स के लिए उन्हें थैंक्यू कहने के लिए कहा था.
आर माधवन ने कहा कि उन्होंने जैसे ही शाहरुख खान की मैनेजर को मैसेज किया तो तुरंत ही उनके पास उनका रिप्लाई आया, जिसमें उन्होंने लिखा था- खान साहब डेट्स पूछ रहे हैं शूट की और इस तरह से शाहरुख खान हमारी फिल्म का हिस्सा बने हैं.
Yoga Day 2022: योग की दीवानी ये हॉलीवुड एक्ट्रेसेज, आसानी से करती हैं मुश्किल योगासन
आर माधवन ने आगे बताया कि फिल्म में कैमियो करने के लिए शाहरुख खान के अलावा सूर्या ने भी कोई फीस नहीं ली है. माधवन ने यह भी बताया कि इन दोनों एक्टर्स ने अपने कॉस्टयूम और असिस्टेंट के लिए भी कोई फीस चार्ज नहीं की है.
आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की बात करें तो ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में रिलीज होगी.
....तो आप तैयार हैं ना ये फिल्म देखने के लिए?