आर माधवन साउथ से लेकर बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी लिमिटेड सीरीज 'द रेलवे मेन' रिलीज हुई है. इस शो की कहानी 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है. ये सीरीज उन जाबाज लोगों से हमें रूबरू करवाती है, जो खुद आम जनता थे और उन्होंने अपने सामने आने वाले हर शख्स की मदद करने की कोशिश की थी. ऐसे में इन लोगों ने हजारों लोगों की जान उस मुश्किल घड़ी में बचाई थी.
अब इस सीरीज में काम करने को लेकर आर माधवन ने बात की है. नेटफ्लिक्स के राउंडटेबल इंटरव्यू में होस्ट नीलेश मिश्रा ने 'द रेलवे मेन' की स्टारकास्ट से बातचीत की. इस दौरान माधवन ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी कैसे की थी. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी सरिता बिरजे को लेकर एक किस्सा भी शेयर किया.
किरदार के बारे में बोले आर माधवन
माधवन ने 'द रेलवे मेन' में रति पांडे नाम के किरदार को निभाया है. रति शो में अनजान लोगों की मदद करने में जी-जान लगाते दिख रहे हैं. अपने किरदार के बारे में माधवन ने कहा, 'वो इतना भयानक हादसा था कि अभी तक लोग उससे पूरी तरह बाहर नहीं आ पाए हैं. जब हमारे डायरेक्टर साहब ये कहानी लेकर मेरे पास तब मुझे मौका मिला कि और थोड़ा रिसर्च करें कि और क्या हुआ था, किस तरह के लोग इससे जुड़े हुए थे, किस तरह से मदद की गई थी. तो मुझे लगा कि बनता तो जरूर है कि ऐसी कहानी हम ऐसी कहानी हम दुनिया के सामने ले आएं.'
'और इसकी खूबसूरती ये है कि हम इसे मॉर्बिड तरीके से नहीं बल्कि सिर्फ एक ड्रामेटिक वर्जन में, जो वहां के लोगों ने बलिदान दिया है और वीरता दिखाई है, उन्होंने अपनी कॉल ऑफ ड्यूटी से बाहर जाकर मदद की है. उसके बारे में लोगों को जानकारी मिले. रति पांडे भी कर्मवीर इंसान है. उसमें एक कमाल की बात है कि वो कहते हैं कि ऐसी सिचुएशन में कोई मूर्ख या पागल ही जाएगा लोगों को बचाने के लिए या फिर कोई अपना.'
जब कार में फंसी माधवन की वाइफ
एक्टर ने आगे कहा, 'ये मैं अपना वाली बातें सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं., क्योंकि ऐसे कई लोग हैं, सिर्फ भोपाल में नहीं, मुंबई में चेन्नई में, जब भी कोई आपत्ति आती है तो जितनी भी हमारे बीच में दूरियां हों, बैर हों... मैंने मुंबई में देखा है. मेरा बेटा पैदा हुआ था डेल्यूज में (2005 में मुंबई में हुई भारी बारिश से आई बाढ़). मेरा वाइफ कार में फंस गई थी और वो नौ महीने की प्रेग्नेंट थीं. और मैं आपको बता रहा हूं कि अपने भी उतनी मदद नहीं कर पाते जितनी मुंबई के लोगों ने मदद की. मतलब गाड़ी को उठाकर उन्होंने एक साइड से दूसरी साइड रखा था, क्योंकि प्रेग्नेंट लेडी अंदर थीं. उनको पता नहीं था कि कौन है...'
आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से शादी की थी. सरिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है. वेदांत का जन्म 21 अगस्त 2005 को हुआ था. वो एक स्विमर हैं. अभी तक वेदांत जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. 'द रेलवे मेन' की बात करें तो इसमें आर माधवन के साथ केके मेनन, बाबिल खान, जूही चावला, दिव्येंदु और सनी हिंदुजा ने काम किया है.