एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री में आर माधवन कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनका 16 वर्षीय बेटा वेदांत देश के लिए ओलंपिक्स की तैयारी में जुट गए हैं. जी हां, आर माधवन के बेटे वेदांत ओलंपिक्स 2026 दुबई में स्विमिंग ट्रेनिंग ले रहे हैं. बेटे की ट्रेनिंग में कोई कमी ना हो, इस कारण आर माधवन अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आर माधवन ने इस बात को कंफर्म कर दिया है. एक्टर ने बताया- 'मुंबई में जो बड़े स्विमिंग पूल्स हैं वो कोविड की वजह से बंद हैं या फिर वहां सुविधा नहीं है. हम यहां दुबई में वेदांत के साथ हैं, जहां उसके पास बड़े पूल्स का एक्सेस है. वो ओलंपिक्स के लिए काम कर रहा है, और सरिता (आर माधवन की पत्नी) और मैं उसके साथ यहां हमेशा हैं.'
'तुम्हारे साथ क्या गलत किया है', कहकर रो पड़े थे आर माधवन के पापा, एक्टिंग के थे खिलाफ
एक्टिंग में करियर नहीं बनाएंगे वेदांत
आर माधवन ने बातचीत में बेटे के करियर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वे पेरेंट्स होने के नाते वे बेटे के सपने में उसका साथ देने में यकीन रखते हैं. 'वो पूरी दुनिया में कई स्विमिंग चैंपियनशिप्स जीत रहा है और हमे गर्व महसूस करवा रहा है.' उन्होंने कहा कि सभी पेरेंट्स को अपने बच्चों को उड़ने देना चाहिए और उन्हें इस बात का अफसोस कतई नहीं है कि उनके बेटे ने एक्टर बनना नहीं चुना. वे कहते हैं- 'उसने जो राह चुनी है वो मेरे लिए मेरे खुद के करियर से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
आर माधवन के बेटे वेदांत ने swimming championship में जीते 7 मेडल, यूजर्स ने दी बधाई
नेशनल चैंपियनशिप में जीते 7 मेडल्स
याद दिला दें वेदांत ने अक्टूबर में जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए सात मेडल जीते थे. उन्होंने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में चार सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीते थे.