scorecardresearch
 

Rocketry: बालों से लेकर दांत तक, किरदार के लिए माधवन ने सब बदला, शॉकिंग है ट्रांफॉर्मेशन

इस वीडियो में माधवन, नम्बि नारायणन के किरदार में ढलने को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ब्रेसेस लगाकर अपने दांतों की शेप को नम्बि जैसा बनाया था. कैसे उन्होंने अपने बालों के रंग को बदला और कैसे नम्बि की तरह चलना शुरू किया.

Advertisement
X
आर माधवन
आर माधवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माधवन का ट्रांसफॉर्मेशन
  • जबरदस्त है एक्टर का लुक

सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) का जबरदस्त प्रमोशन करने में लगे हैं. इसरो (ISRO) के पूर्व साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में आर माधवन लीड रोल निभा रहे हैं. ऐसे में नम्बि नारायण के रूप में ढलने के लिए माधवन और उनकी टीम ने काफी मेहनत की थी. 

Advertisement

जबरदस्त है माधवन का ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म रॉकेट्री के मेकर्स इसकी शूटिंग से जुड़ी वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में आर माधवन का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में माधवन, नम्बि नारायणन के किरदार में ढलने को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ब्रेसेस लगाकर अपने दांतों की शेप को नम्बि जैसा बनाया था. कैसे उन्होंने अपने बालों के रंग को बदला और कैसे नम्बी की तरह चलना शुरू किया.

आर माधवन, नम्बी नारायणन

माधवन बताते हैं कि नम्बि नारायणन जैसे टेढ़े-मेढ़े दांत करने के लिए उन्होंने ब्रेसेज लगाए थे. इसके बाद उनके दांतों को ओरिजिनल शेप में आने में डेढ़ साल का समय लगा. माधवन कहते हैं कि स्क्रिप्ट इस तरह से लिखी गई थी कि उनका नम्बि नारायणन जैसा दिखना जरूरी था. उनकी टीम ने 29 से लेकर 79 साल तक के नारायणन के लुक पर काम किया था. 43 दिनों के शेड्यूल में माधवन के लुक को खास महत्व दिया गया था. 

Advertisement

आलिया के बाद इस मशहूर कपल ने दी प्रेगनेंसी न्यूज, 40 की उम्र में बनेंगी मां

नम्बि के लुक में ढलने के लिए माधवन ने अपने बालों को भी कलर किया था. माधवन बताते हैं कि वह एक दिन में 18 घंटों तक कुर्सी पर बैठे अपने बालों का रंग सही करवाते थे. यह उनके तीन दिन तक लगातार रोज करना पड़ता था. फिल्म रॉकेट्री के क्रिएटिव प्रोड्यूसर प्रकाश नांबियार ने बताया कि जब उन्होंने माधवन और नम्बि नारायणन को साथ चलते हुए देखा था तो दोनों में फर्क नहीं कर पा रहे थे. 

KBC में 5 करोड़ जीते फिर भी टूटे सपने, ना चला बिजनेस, ना बने IAS, जानें अब क्या करते हैं Sushil Kumar?

अपने किरदार को और बेहतर तरीके से निभाने के लिए माधवन ने अपना वजन भी घटाया और बढ़ाया था. माधवन कहते हैं कि उन्होंने नम्बि के रूप में आने के लिए काफी चैलेंज का सामना किया था, लेकिन यह कभी उन्हें मुश्किल नहीं लगा. फिल्म की तैयारी, एक्टर्स के लुक कैसे होंगे इन सभी बातों का निर्णय तीन साल पहले ही कर लिया गया था. माधवन का कहना है कि उन्हें पता था कि क्या कैसे करना है और अब जब यह फिल्म तैयार हो गई है, तो उन्हें इसपर गर्व है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement