scorecardresearch
 

राशि खन्ना स्टारडम को मानती हैं अपने करियर का एक बाय प्रोडक्ट, कहा जमीन से जुड़े रहना है पसंद

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस राशि खन्ना अब हिंदी फिल्मों में भी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल 'द साबरमति रिपोर्ट' से लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई थी. राशि का कहना है कि स्टारडम उनके करियर का बाय प्रोडक्ट है और उन्होंने कभी इसके लिए काम नहीं किया है.

Advertisement
X
राशि खन्ना
राशि खन्ना

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस राशि खन्ना अब हिंदी फिल्मों में भी पहचान बना चुकी हैं. राशि ने पिछले साल 'द साबरमति रिपोर्ट' से लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो स्टारडम से अपने माता-पिता को दूर रखती हैं. राशि का कहना है कि स्टारडम उनके करियर का बाय प्रोडक्ट है और उन्होंने कभी इसके लिए काम नहीं किया है. बाकी जहां तक बात है माता-पिता को फेम से दूर रखने की, तो वो वही लोग हैं, जो मुझे जमीन से जोड़कर रखते हैं. मैं नहीं चाहती हूं कि उन्हें ऐसा लगे कि हमारी बेटी स्टार है.'

Advertisement

बॉलीवुड में हैं राश‍ि के दोस्त

राश‍ि का कहना है कि दोस्त बनाने के लक्ष्य से वो इंडस्ट्री में नहीं आईं. दोस्त अपने आप बन जाए, तो ठीक है.  40-50 दिनों के शूटिंग के दौरान कई दोस्त बन जाते हैं. लेकिन हमेशा सबसे बात करना मुश्किल होता है. इसमें किसी की कोई गलती नहीं होती.

'मुंबई में शिफ्ट होना महंगा लगता है'

हैदराबाद से मुंबई में शिफ्ट होने के आइडिया पर राशि ने कहा, 'कई बार सोचती हूं कि शिफ्ट होना है, लेकिन हो नहीं पाती हूं. हैदराबाद में घर बड़े होते हैं. मुंबई में जितना बड़ा घर, उतना उसका खर्च है. मुंबई में शिफ्ट होना महंगा लगता है.'

अपनी अपकमिंग फिल्म 'तलाखों' में एक' के बारे में राशि ने कहा, 'इस फिल्म का मुद्दा सेंसिटिव है. तलाक लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे कई लोग खुद को जोड़कर देखेंगे. ऐसे में मुद्दे का रिलायबल होना जरूरी है. दो लोग जो साथ रहने के लिए शादी करते हैं, वो अलग होने का फैसला क्यों करते है? इस सब्जेक्ट पर फिल्म की टीम ने काफी मेहनत की है.'

Advertisement

राशि ने पिछले साल 'द साबरमति रिपोर्ट' फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता लिया था. फिल्म में राशि ने एक रिपोर्टर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म की सफलता से क्या उनके हिंदी सिनेमा के करियर में कोई बदलाव आया या नहीं, इसपर राशि ने कहा, 'हर फिल्म के साथ कॉनफिडेंस बढ़ता है. जब 'द साबरमति रिपोर्ट' फिल्म की थी, तो मुझे पता नहीं था कि यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी या नहीं, प्रोपेगंडा फिल्म तो नहीं होगी. मैंने फिल्म की, ताकि लोगों तक वह कहानी पहुंचे. हालांकि, अब भी लगता है मेरा अच्छा काम आना बाकी है. पिछले साल 'द साबरमति रिपोर्ट' फिल्म की सफलता के बाद इस साल राशि खन्ना तीन और हिंदी फिल्में कर रही हैं, जिनमें दो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही उनकी पैन इंडिया पीरियड हॉरर फिल्म 'अगथिया' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे हिंदी में भी डब किया गया है. फिल्म में जीवा, राशि खन्ना और अर्जुन सरजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement