scorecardresearch
 

देवदास से ज्यादा प्रॉफिटेबल मूवी थी राज, मगर म‍िले सिर्फ 2 अवॉर्ड, ड‍िनो को है इसका पछतावा

बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की हॉरर फिल्म राज ने 2002 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. लेकिन, अफसोस की बात है कि इस फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला था. फिल्म के हीरो डिनो मोरिया ने इसको लेकर एक इंटरव्यू में बात की है.

Advertisement
X
राज और देवदास फिल्म
राज और देवदास फिल्म

साल 2002 में राज, देवदास, कांटे, हम तुम्हारे हैं सनम, और साथिया जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनीं थी. लेकिन जो बाजी बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की हॉरर फिल्म राज ने मारी थी वो किसी ने नहीं मारी थी. बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. लेकिन, अफसोस की बात है कि इस फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला था. फिल्म के हीरो डिनो मोरिया ने इसको लेकर एक इंटरव्यू में बात की है.

Advertisement

इस वजह से राज ज्यादा प्रॉफिटेबट था देवदास की तुलना में

पिंकविला से बातचीत में डिनो मोरिया ने कहा, देवदास और राज एक ही साल में रिलीज हुई थी. लेकिन अगर बजट के हिसाब से देखा जाए तो देवदास फिल्म 40 करोड़ की बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड इसने 90 करोड़ की कमाई की थी. जबकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, राज फिल्म सिर्फ 5 करोड़ में बनी थी और इसने 31 करोड़ की कमाई की थी. इसमें कोई शक नहीं कि देवदास फिल्म अच्छी थी और इसकी मार्केटिंग भी अच्छी की गई थी. लेकिन अगर आप इस फिल्म की लागत और कमाई देखोगे तो इस मामले में राज ज्यादा प्रॉफिटेबेल है.

फिल्म के गाने को नहीं मिला कोई अवॉर्ड

लेकिन फिर भी हमें राज फिल्म के लिए सिर्फ दो अवॉर्ड मिले थे और म्यूजिक के लिए तो कुछ भी नहीं मिला था. जबकि, उस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर थे, जिसे आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं. पर अफसोस की बात है कि फिल्म को गाने के लिए एक भी अवॉर्ड नहीं मिला था. फिल्म के गाने को नदीम श्रवण ने कंपोज किया था और उन्हें उस साल जी सिने अवार्ड मिला था. फिल्म के एल्बम को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेटेड किया गया था लेकिन यह अवॉर्ड ए आर रहमान को सत्या फिल्म के लिए मिला था.  एक्टर आगे कहते हैं, 'हमें नई जोड़ी का अवॉर्ड मिला था, पर म्यूजिक के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला था. देवदास फिल्म को उस साल सारे अवॉर्ड मिले थे. 

Advertisement

फिल्म के शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप भी हुआ था

राज एक हॉरर फिल्म थी और उसी दौरान बिपाशा बसु और डिनो मोरीया का ब्रेकअप भी हुआ था. डिनो कहते हैं, हमारे बीच कुछ इश्यू था जिसके कारण ब्रेकअप हुआ था. बिपासा उस दौरान काफी परेशान रहती थी. मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगता था क्योंकि मैं ब्रेकअप के बाद भी उसे दुखी नहीं देख सकता था.

राज फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था और महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. तो वहीं, देवदास फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे और प्रोड्यूसर भरत शाह थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement