scorecardresearch
 

दबंग हो या रेस, डायरेक्टर बदलते ही फीकी पड़ा रंग, तीसरी फिल्म तक हुआ बुरा हाल, क्या भूल भुलैया 3 करेगी कमाल?

2022 में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' को प्रियदर्शन की जगह अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने शानदार बिजनेस तो किया, लेकिन ऑरिजिनल 'भूल भुलैया' के फैन्स को ये थोड़ी कम ही पसंद आई. और भी फ्रैंचाइजी फिल्में इस समस्या का शिकार हो चुकी हैं. अब नजर 'भूल भुलैया 3' पर है.

Advertisement
X
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर 'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. दिवाली के मौके पर आ रही इस फिल्म के लिए जनता काफी एक्साइटेड है. फिल्म के ट्रेलर ने तो पॉजिटिव माहौल बनाया ही, हाल ही में आया टाइटल ट्रैक भी 'भूल भुलैया 3' को खूब हाइप दिलवा रहा है. लेकिन अपनी तीसरी फिल्म तक पहुंच चुकी 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी में एक बात थोड़ी सी खटकने भी लगी है. 

Advertisement

2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' अपने समय में बहुत पॉपुलर फिल्म थी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जैसी हॉरर कॉमेडी लेकर आई थी वो तबतक किसी ने हिंदी फिल्मों में नहीं देखी थी. 2022 में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' को प्रियदर्शन की जगह अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने शानदार बिजनेस तो किया, लेकिन ऑरिजिनल फिल्म के फैन्स को ये थोड़ी कम ही पसंद आई. 

'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन (क्रेडिट: यूट्यूब / टी सीरीज)

इसकी एक वजह ये भी थी कि दूसरी फिल्म की कहानी में बहुत दम नहीं था और इसका स्क्रीनप्ले, ऑरिजिनल 'भूल भुलैया' की याद दिलाने के दम पर ज्यादा आगे बढ़ रहा था. अब दिक्कत ये है कि 'भूल भुलैया 3' में कहानी की दिशा-दशा ना जाने कहां पहुंचेगी. ऊपर से बॉलीवुड में डायरेक्टर बदलक्र आ रही सीक्वल फिल्मों में तीसरे पार्ट तक जाते-जाते बोझिल हो जाने की समस्या भी रही है. आइए उदाहरण सहित बताते हैं कैसे...

Advertisement

हाउसफुल
अक्षय कुमार की जिन कॉमेडी फिल्मों को जनता याद करती है 'हाउसफुल' भी उनमें से एक है. इस फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्में साजिद खान ने डायरेक्ट कीं और इन्होने अच्छे कलेक्शन के साथ-साथ रिव्यू भी अच्छे कमाए. मगर तीसरी फिल्म में डायरेक्टर बदले गए और साजिद सामजी-फरहाद सामजी ने 'हाउसफुल 3' बनाई, जिसपर जमकर नेगेटिव रिव्यू बरसे. 

'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इस पूरी फ्रैंचाइजी में तीसरी फिल्म लोगों को सबसे कम याद रहती है. हालांकि मेकर्स यहीं नहीं रुके और 'हाउसफुल 4' भी बनी जिसे सामजी भाइयों में से अकेले फरहाद ने डायरेक्ट किया. अक्षय कुमार का 'बाला' गाना छोड़ दें तो इस फिल्म का कुछ भी याद करने लायक नहीं था. 

रेस
सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के साथ शुरू हुई 'रेस' फ्रैंचाइजी को अपने समय की सबसे स्टाइलिश बॉलीवुड थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है. ये फिल्म अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट की थी. 'रेस 2' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हुई, मगर सेम डायरेक्टर रहने से फिल्म का फ्लेवर बरकरार रहा. फिर तीसरी फिल्म में डायरेक्टर बने रेमो डी'सूजा और हीरो बन गए सलमान खान. 'रेस 3' उन फिल्मों में से एक है जो खुद सलमान के फैन्स को भी नहीं पसंद आईं. 

Advertisement
रेस फ्रैंचाइजी में जॉन अब्राहम, सलमान खान, सैफ अली खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

दबंग 
2010 में आई 'दबंग' सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में लोगों को सलमान के अंदर का 'एक्टर' नजर आया. डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सुपर-स्टाइलिश हीरो सलमान को, कानपुर के देसी पुलिस वाले के रोल में इस तरह पेश किया कि लोग स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाए. 

'दबंग' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिर वक्त बदला और 'दबंग 2' में अभिनव की जगह, सलमान के भाई और फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर अरबाज खान खुद डायरेक्टर बन गए. कहानी का पूरा लुक और फील ही बदल गया और लोगों को दूसरी फिल्म, पहली फिल्म से कम पसंद आई. 'दबंग 3' में डायरेक्टर फिर से बदला गया और आए प्रभु देवा. इसके बाद कहानी का जो हुआ, उसका असर ये है कि 'दबंग 3' इस फ्रैंचाइजी की सबसे कम पसंद की गई फिल्म है. 
 
टाइगर 
'एक था टाइगर' से सलमान खान के साथ वो सिलसिला शुरू हुआ था जिसे लोग आज यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के नाम से जानते हैं. इस फिल्म में सलमान के पहले शॉट से लेकर, लेजेंड एक्टर गिरीश कर्नाड के साथ उनकी बातचीत तक सबकुछ बहुत आइकॉनिक था. लेकिन फिर आदित्य चोपड़ा ने अगले पार्ट में डायरेक्टर बदल दिया और 'टाइगर जिंदा है' बनाई अली अब्बास जफर ने. इस फिल्म को बस ज्यादा बजट और एक्शन वाली औसत थ्रिलर ही माना जा सकता है. ये बात कन्फर्म करने के लिए फिल्म के रिव्यू देखे जा सकते हैं. 

Advertisement
'एक था टाइगर' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इससे भी बड़ा खेल मेकर्स ने 'टाइगर 3' के साथ किया और मनीष शर्मा को डायरेक्टर बनाया गया. शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के कैमियो के बावजूद 'टाइगर 3' को फिल्म फैन्स में स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म माना जाता है. 

धूम 
बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्मों में स्वैग, स्टाइल और टशन की परिभाषा बनी 'धूम' संजय गढ़वी के डायरेक्शन में बनी थी. चोर-पुलिस की कहानी को संजय ने ऐसा डिजाईन किया कि लोग इस फ्रैंचाइजी में चोरों के फैन हो गए. पहली फिल्म में जॉन अब्राहम ने लोगों के दिल चुराए, तो 'धूम 2' में ये काम किया ऋतिक रोशन ने. 

'धूम' फ्रैंचाइजी में ऋतिक रोशन, आमिर खान, जॉन अब्राहम (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

दूसरी फिल्म में भी संजय ही डायरेक्टर थे और ये आपको पता ही होगा कि इसमें भी चोरी के स्टाइल ने लोगों को जबरदस्त इम्प्रेस किया. तीसरी फिल्म में डायरेक्टर बनकर आए विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर. इस बार कहानी में चोर बने आमिर खान. 'धूम 3' भले इस फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी हिट हो, मगर ये ऑडियंस को सबसे कम याद है. 

सिंह इज किंग 
खुद 'भूल भुलैया 2' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज किंग' जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्म बनाई थी. मगर इसका सीक्वल 'सिंह इज ब्लिंग' प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया. हमें शायद कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है, आप खुद ही याद कर लीजिए आपको दोनों मने से कौन सी फिल्म ज्यादा याद है? जवाब आपको मिल जाएगा. और शायद इसी वजह से एक दशक से ज्यादा होने के बाद भी तीसरी फिल्म बनाने के बारे में कोई सोच भी नहीं रहा है. 

Advertisement
'सिंह इज किंग' में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड में आजकल सीक्वल बनाने का दौर है और हर महीने किसी ना किसी नए सीक्वल को लेकर खबर आती रहती है. लेकिन ऊपर बताए गए नामों से आपको समझ आ रहा होगा कि डायरेक्टर्स का बदलना और सीक्वल पर सीक्वल बनाते चले जाना फिल्म फ्रैंचाइजी को थकाऊ भी बना देता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'भूल भुलैया 3' क्या कमाल करती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement