सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. एक तरफ सलमान भाईजान के फैंस राधे को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, तो वहीं कई दर्शक ऐसे भी हैं जो फिल्म देखने के बाद निराश हैं. इन दर्शकों का कहना है कि प्रभु देवा के निर्देशन में बनी राधे उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. सोशल मीडिया पर फिल्म के कई सीन्स को लेकर भी फिल्म का खूब मजाक बन रहा है. इन्हीं में से एक है रणदीप हुड्डा और सलमान खान का फाइट सीन.
रणदीप-सलमान के फाइट सीन का उड़ा मजाक
इस सीन में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माया जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. वीडियो में रणदीप हुड्डा, सलमान खान पर एक रॉड से हमला कर रहे हैं. रणदीप लगातार सलमान के हाथ पर छह-सात बार रॉड मारते हैं, लेकिन सलमान टस से मस नहीं होते और ना ही उनके हाथ पर चोट लगती है.
राधे को लोगों ने बताया सीक्वल, सलमान खान ने सफाई में कहा- 'वॉन्टेड नहीं है'
इस सीन को देखकर दर्शक हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा- वाह भई वाह खतरनाक एक्शन. भाईजान ने तो कमाल कर दिया. वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने कहा- मतलब एक्शन के नाम पर कुछ भी. जाहिर है कि सोशल मीडिया पर राधे की वजह से मीम्स की बहार आ गई है.
फिल्म राधे में सलमान खान की एंट्री से लेकर दर्शकों के हाल पर मीम्स बनाए गए हैं. बता दें कि राधे ने रिलीज के बाद व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि दर्शकों में फिल्म देखने का इतना क्रेज था कि रिलीज के तुरंत बाद जी प्लेक्स का सर्वर क्रैश हो गया था.